Travel Tips: कम खर्चे में घूमना चाहते हैं मालदीव तो ऐसे प्लान करें ट्रिप, पार्टनर भी हो जाएगी खुश

By अनन्या मिश्रा | Aug 21, 2024

अक्सर शादी के बाद न्यू कपल हनीमून डेस्टिनेशन के लिए खोज करते हैं। हनीमून के लिए कपल नई जगह की तलाश में रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर बॉलीवुड के पावर कपल यानी सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी हनीमून के लिए कहां गए थे। ऐसे में आप भी हनीमून के लिए इस कपल वाली लोकेशन पर जा सकते हैं। साथ ही यह भी जानेंगे कि इस हनीमून लोकेशन पर आप घूमने के लिए या फिर हनीमून कैसे प्लान कर सकते हैं।


कपल ने मालदीव में मनाया हनीमून

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला और कियारा आडवाणी ने राजस्थान के जैसलमेर में 07 फरवरी 2023 को शादी की थी। इसके बाद कपल हनीमून के लिए मालदीव रवाना हो गया था। ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताने जा रहे हैं कि आप मालदीव में किन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं, वहां कैसे घूमने जा सकते हैं, अकेले जाने और फैमिली के साथ जाने में कितना खर्च आएगा और आप अपनी ट्रिप कैसे प्लान करें।

इसे भी पढ़ें: शांत और खूबसूरत हिल स्टेशन, प्राचीन मंदिर से लेकर हरे भरे जंगल और नीली नदियां...मानसून के दौरान गुजरात में घूमने के लिए ये 10 जगहें


फ्लाइट से पहुंचे मालदीव

अगर आप अपने फैमिली या फिर दोस्तों के साथ मालदीव घूमना चाहते हैं, तो आप यहां फ्लाइट के जरिए पहुंच सकते हैं। इसके लिए आपको दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना होगा। दिल्ली एयरपोर्ट से आपको माले एयरपोर्ट की फ्लाइट मिलेगी। परेशानी से बचने के लिए आप पहले से टिकट बुक करवा सकते हैं। जिससे आपके ट्रिप में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अगर आप पहले से फ्लाइट टिकट बुक कराते हैं, तो आपको कम पैसे में टिकट मिल सकता है।


कम पैसे में पहुंचेंगे मालदीव

मालदीव जाने के लिए आप दिल्ली से माले एयरपोर्ट की फ्लाइट ले सकते हैं। वहीं अगर आप कुछ समय पहले फ्लाइट बुक कराते हैं, तो इसकी कीमत आपको 11 हजार से 17 हजार के बीच हो सकती है। वहीं बेंगलुरू से फ्लाइट बुक करने पर आपकी थोड़ी बचत हो सकती है। बेंगलुरू से मालदीव के लिए आपको फ्लाइट के लिए 9 हजार से 14 हजार रुपए के बीच में पड़ेगी। ऐसे में अगर आप फैमिली के साथ मालदीव जाने का प्लान कर रहे हैं, तो तीन लोगों का फ्लाइट से आने-जाने का कुल खर्चा 72 हजार रुपए हो सकता है। हालांकि समयानुसार फ्लाइट का किराया घट-बढ़ भी सकता है।


कम पैसे में करें स्टे

अगर आप मालदीव में स्टे के लिए कम पैसे खर्च करना चाहते हैं, तो आप होमस्टे में रुक सकते हैं। आप होम स्टे में 6-7 हजार रुपए में तीन लोग रुक सकते हैं। अगर आप 5 दिन का मालदीव का ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो आप 30,000 रुपए खर्च कर तीन लोग रुक सकते हैं। वहीं अगर आप ट्रिप में थोड़ी और सुविधा चाहते हैं, तो आप होम स्टे की जगह थ्री स्टार या फाइव स्टार होटल में भी रूक सकते हैं। लेकिन इससे आपका खर्चा बढ़ जाएगा। अगर आप अकेले मालदीव जा रहे हैं, तो आप 3 से 4 हजार रुपये में होम स्टे में रूक सकते हैं।


बता दें कि मालदीव में खाना-पीना थोड़ा महंगा है। दिनभर के खाने-पीने के लिए यहां पर एक व्यक्ति को करीब 6 हजार रुपए खर्च करने होंगे। ऐसे में 5 दिन के लिए 3 लोगों के खाने का खर्चा करीब 50-60 हजार रुपए हो सकता है। अगर आप होटल में खाना खाते हैं, तो यह आपको महंगा पड़ेगा, लेकिन अगर आप बाहर खाना खाते हैं, तो आपको थोड़ा सस्ता मिलेगा।


इन जगहों पर घूमें

मालवीद पहुंचने के बाद आपको कुछ बेहतरीन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। यहां पर आप स्कूबा डाइविंग, स्नोकर्लिंग, कयाकिंग और नाइट फिशिंग का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप वाटर विला में स्टे कर सकते हैं। जो आपके ट्रिप के रोमांच को बढ़ा देगा।

प्रमुख खबरें

भगदड़ में मौत के मामले में अभिनेता अल्लू अर्जुन पुलिस के समक्ष पेश हुए

बीजीटी ट्रॉफी देने के लिये बॉर्डर के साथ बुलाये नहीं जाने पर नाराज गावस्कर

2025 में देवगुरु बृहस्पति 2 बार करेंगे राशि परिवर्तन, इन राशियों को होगा लाभ

दिल्ली हवाई अड्डे पर 100 से अधिक उड़ानों के संचालन में देरी