Travel Tips: हसीन वादियों की करना चाहते हैं सैर तो IRCTC के टूर पैकेज का उठाएं लाभ, मिलेंगी ये सुविधाएं

By अनन्या मिश्रा | Oct 11, 2024

टूर पैकेज से ट्रिप करने के दौरान यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इस दौरान यात्रियों के पास कई ऑप्शन होते हैं। ऐसे में आप अपनी सहुलियत के हिसाब से लंबे और छोटे टूर पैकेज का चुनाव कर सकते हैं। हालांकि लंबी दूरी की यात्रा के लिए टूर पैकेज से ट्रैवल करना पसंद करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि टूर पैकेज में यात्रा के लिए अलग-अलग योजनाएं नहीं बनानी पड़ती हैं। टूर पैकेज में यात्रा की पूरी तैयारी टूर ऑपरेटर की तरफ से की जाती है।


इसके साथ ही अपने हर दिन की यात्रा की योजना के बारे में यात्री पता लगा सकते हैं। जैसे इस दौरान आपको कहां-कहां घुमाया जाएगा, इस बारे में भी पूरी जानकारी दी जाती है। ऐसे में अगर आप भी भारतीय रेल के टूर पैकेज से यात्रा करने का प्लान बना रहे हैं, तो आप नवंबर-दिसंबर के टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: अक्टूबर के महीने में ओढ़ना पड़ेगा कंबल, भारत की इन ठंडी जगहों पर घूमने का बनाएं प्लान


नवंबर में शुरू हो रहा पैकेज

बता दें कि 07 नवंबर से गुलमर्ग, पहलगाम, सोनमर्ग और श्रीनगर टूर पैकेज के लिए टिकट बुक करवा सकते हैं।

वहीं 08 नवंबर से आप लखनऊ और अयोध्या टूर पैकेज की टिकट बुक करवा सकते हैं।

11 नवंबर से अयोध्या, पोखरा, मुक्तिनाथ और काठमांडू टूर पैकेज यात्रा की शुरूआत हो रही है।

12 नवंबर से नैनीताल, अल्मोड़ा, मुक्तेश्वर और दिल्ली टूर पैकेज का टिकट बुक कर सकते हैं।

16 नवंबर से दार्जिलिंग, गंगटोक और कालिम्पोंग टूर पैकेज का टिकट बुक कर सकते हैं।

20 नवंबर से आगरा, दिल्ली और जयपुर यात्रा की शुरूआत हो रही है।

30 नवंबर को गंगटोक, दार्जिलिंग और न्यू जलपाईगुड़ी टूर पैकेज की शुरूआत होगी।


दिसंबर में शुरू हो रहे पैकेज

03 दिसंबर से गुवाहाटी, शिलांग, चेरापूंजी, मावलिनोंग और काजीरंगा टूर पैकेज की शुरूआत हो रही है।

6 दिसंबर से वडोदरा, भावनगर, सोमनाथ, द्वारका और राजकोट टूर पैकेज बुक करवा सकते हैं।

वहीं 21 दिसंबर से भुज, कच्छ, जामनगर और राजकोट टूर पैकेज का टिकट बुक कर सकते हैं।

24 दिसंबर से पुष्कर, रणथंभौर, कुम्भलगढ़, जयपुर और उदयपुर टूर पैकेज बुक कर सकते हैं।

23 दिसंबर से तिरुपति, मदुरै, रामेश्वरम, कन्याकुमारी और पुडुचेरी टूर पैकेज का टिकट बुक करवा सकते हैं।

भारतीय रेल की ऑफिशियल वेबसाइट से टिकट बुकिंग कर सकते हैं।


मिलने वाली सुविधाएं

बता दें कि इस टूर पैकेज में आपको खाने की सुविधा मिलेगी। हालांकि लंच या ब्रेकफास्ट के लिए आपको अलग से भुगतान करना पड़ सकता है।

इस टूर पैकेज में आपको बस और कैब की सुविधा मिलेगी। शहर एक्सप्लोर करने के लिए आपको अलग से गाड़ी बुक करने की जरूरत नहीं होगी।

कई टूर पैकेज में आपको फ्लाइट से यात्रा करने का मौका मिलता है। पैकेज में आपको आने-जाने की टिकट टूर ऑपरेटर द्वारा किया जाता है।

इसमें आपको होटल की सुविधा मिलती है।

IRCTC के पैकेज में मिलने वाली सुविधाओं को पढ़ने के बाद टिकट बुक करें।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा