Wedding Suit Designs: विंटर वेडिंग में दिखना है स्टाइलिश और कंफर्टेबल, तो जरूर ट्राई करें वेलवेट शरारा सूट

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Feb 07, 2024

Wedding Suit Designs: विंटर वेडिंग में दिखना है स्टाइलिश और कंफर्टेबल, तो जरूर ट्राई करें वेलवेट शरारा सूट

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में शादी के लिए हर कोई अलग-अलग तरह के आउटफिट्स खरीदने में लग जाता है। कोई अपने लिए लेटेस्ट डिजाइन की साड़ी पहनना पसंद करता है, तो कोई डिजाइनर लहंगा पहनता है। ऐसे में हर कोई फंक्शन के लिए कंफर्टेबल आउटफिट तलाश करता है।

 

ऐसे में अगर आप भी शादी या अन्य किसी फंक्शन के लिए कंफर्टेबल आउटफिट तलाश कर रही हैं, तो आप वेलवेट सूट कैरी कर सकती हैं। बता दें कि पैंट सूट के साथ-साथ शरारा में भी आपको काफी अच्छे ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसको स्टाइल करने पर आपको काफी अच्छा लुक मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: Homemade Eyelash Gel: मिलेगी लंबी घनी आईलैशेज, बस घर पर बनाएं ये जेल


मिरर वर्क शरारा सूट

अगर आप किसी फंक्शन में हैवी सूट वियर करना चाहते हैं, तो आप मिरर वर्क वाला शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। इसमें आपको ढेर सारे ऑप्शन मिल जाएंगे। इसमें गोटे का इस्तेमाल और मिरर वर्क किया गया है। यह चोली और शरारा दोनों में लगाया जाता है। मिरर वर्क वाले शरारा सूट में चुनरी काफी हैवी मिलेगी। जो कि सूट से अधिक सुंदर लगेगा। मार्केट में आपको कई कलर और डिजाइन मिल जाएंगे। आप आसानी सी 1000-2000 रुपए में खरीद सकती हैं।


सीक्वेंस वर्क शरारा सूट

अगर आप किसी क्लोज रिलेटिव की शादी में शरीक होने जा रही हैं, तो आप सीक्वेंस वर्क वाले शरारा सूट कैरी कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आपको फ्रंट पर पूरा सीक्वेंस वर्क मिलेगा। तो वहीं नीचे का शरारा सिंपल होगा और बस गोटा मिलेगा। वहीं इसमें आपको चुन्नी नेट की मिलेगी। जिससे कि आपका सीक्वेंस वर्क वाला शरारा अच्छे से हाइलाइट हो सके। मार्केट में इस तरह के सूट 1000-2000 रुपए में आसानी से मिल जाएंगे।


थ्रेड वर्क शरारा सूट

अगर आप शादी या किसी अन्य फंक्शन में कुछ नया आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं, तो आप इस दौरान थ्रेड वर्क वाले शरारा सूट को स्टाइल कर सकती हैं। वेलवेट कपड़े में इस तरह के सूट काफी अच्छे लगते हैं। वहीं शरारा नेट के फैब्रिक में मिलेगा। साथ ही इसके जो दुपट्टा मिलेगा, वह भी नेट पर होगा। ऐसे में आप इस आउटफिट को कैरी कर अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं।

प्रमुख खबरें

विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान, भारत आतंकवाद की चुनौती का डटकर सामना कर रहा, आतंक के लिए शून्य सहनशीलता होनी चाहिए

Operation Sindoor | जम्मू में फिर हुआ ब्लैकआउट, धमाके की आवाजें हुई तेज, पाक ड्रोन हमले के बाद बजे सायरन, CM उमर अब्दुल्ला ने कर दिया ये ट्वीट

Archery World Cup Stage 2: कम्पाउंड मिश्रित टीम कांस्य पदक के प्ले-ऑफ में, दीपिका और सालुंखे सेमीफाइनल में

WTC Final 2027 की मेजबानी कर सकता है भारत, BCCI लगाएगा बोली