Fashion Tips: साड़ी में पाना चाहती हैं स्लिम लुक तो ट्राई करें ये डिजाइनर साड़ियां, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Mar 06, 2024

Fashion Tips: साड़ी में पाना चाहती हैं स्लिम लुक तो ट्राई करें ये डिजाइनर साड़ियां, खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

बदलते फैशन के दौर में भी साड़ी का चलन हमेशा एवरग्रीन रहता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स तक में साड़ियों की कई डिजाइंस आपको आसानी से मिल जाएंगे। पार्टी या फंक्शन के लिए अक्सर हम हैवी वर्क वाली साड़ी चुनते हैं। लेकिन आपकी बॉडी टाइप को हर तरह की डिजाइन सूट करे, यह जरूरी नहीं है।

 

बता दें कि साड़ी को ड्रेप करने के कई तरीके हैं। इसलिए साड़ी में स्लिम लुक पाने के लिए आप बॉडी टाइप के हिसाब से डिजाइन चुननी चाहिए। ऐसे में अगर आप भी साड़ी में स्लिम-ट्रिम नजर आना चाहती हैं, तो हम आपको साड़ी के कुछ स्टाइलिश डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही साड़ी लुक्स को डिजाइन करने के कुछ आसान तरीकों के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Styling Tips: शादी और रिसेप्शन के लिए बेस्ट हैं ये हैवी डिजाइन वाले सलवार-सूट, 50 की उम्र में भी लगेंगी गॉर्जियस


ब्लैक कलर साड़ी

ब्लैक कलर की साड़ी आपको ग्लैम लुक देने में मदद करता है। इस लाइट वेट शिफॉन ब्लैक साड़ी में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। मार्केट में इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपए तक में आसानी से मिल जाएंगी। इस लुक के साथ आप ओपन वेवी हेयर कर्ल्स हेयर स्टाइल चुन सकती हैं।


बॉर्डर वर्क साड़ी

बता दें कि आजकल मिनिमल वर्क की बॉर्डर वर्क साड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। डिजाइनर सब्यासाची द्वारा इस स्टाइलिश साड़ी को डिजाइन किया गया है। इस तरह की साड़ी में आप प्लेन फैब्रिक खरीदकर अलग से कस्टमाइज करवा सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप रेडीमेड और हैवी वर्क वाले ब्लाउज को स्टाइल कर सकती हैं।


ऑम्ब्रे सीक्वेन साड़ी

ऑम्ब्रे शेड वाली साड़ी काफी चलन में है। इस तरह की साड़ी को कई कलर कॉम्बिनेशन में स्टाइल किया जा रहा है। इसके साथ आप साटन के फैब्रिक वाले ब्लाउज को चुन सकती हैं। मार्केट में करीब 3000 रुपये तक में आसानी से सीक्वेन की साड़ी मिल जाएगी। इसके साथ ही  मेकअप को न्यूट्रल पैलेट के कॉम्बिनेशन का रखें।

प्रमुख खबरें

SRH vs DC Highlights: बारिश की भेंट चढ़ा सनराइजर्स हैदराबाद-दिल्ली कैपिटल्स मैच, पैट कमिंस की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर

रोहित शर्मा ने मोहम्द सिराज को दी हीरे की अंगूठी, BCCI ने शेयर किया वीडियो

Khelo India Games में Esports को मिला बड़ा मंच, BGMI-शतरंज सहित कई खेल होंगे शामिल

UN Secretary General ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, कहा- सैन्य विकल्प समाधान नहीं