Open Relationship: बिना कमिटमेंट के जरूरतें करना चाहते हैं पूरी तो ओपन रिलेशनशिप हैं बेहतर विकल्प

By एकता | Sep 02, 2022

वक्त के साथ लोगों के लिए रिश्तों के मतलब बदलते जा रहे हैं। आजकल ज्यादातर लोग दूसरे व्यक्ति की जिम्मेदारियां उठाने से परहेज करने लगे हैं। मतलब मैं रिश्ते में रहना तो चाहते हैं लेकिन अपने पार्टनर की जिम्मेदारियां नहीं उठाना चाहते हैं। इसी वजह से पिछले कुछ सालों से लोगों के बीच ओपन रिलेशनशिप का चलन बढ़ा है। ओपन रिलेशनशिप में रहने वाले लोग एक दूसरे की जिम्मेदारियों से आजाद होते हैं। यह लोग पार्टनर के होते हुए भी दूसरे किसी व्यक्ति के साथ मानसिक और शारीरिक और पर रिश्ता बना सकते हैं। बहुत से लोगों के लिए अपने पार्टनर को किसी और के साथ देखना आसान नहीं होता, लेकिन बावजूद इसके कुछ ऐसे भी लोग दुनिया में मौजूद है जो ओपन रिलेशनशिप के लिए ही बने होते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे लक्षण बताने जा रहे हैं, जिनसे पता किया जा सकता है कि कौन ओपन रिलेशनशिप के लिए बना हैं और कौन नहीं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: शादी का पहला साल हो सकता है मुश्किलों भरा, नए शादीशुदा जोड़ों के सामने आती हैं ये दिक्कतें


- अगर आप खुद में और अपने काम में जरूरत से ज्यादा बिजी रहते हैं और दूसरे व्यक्ति को देने के लिए आपके पास बिलकुल भी समय नहीं है तो आपके लिए ओपन रिलेशनशिप का ऑप्शन बेस्ट है। अगर आप किसी के साथ ओपन रिलेशनशिप में रहेंगे तो आप पर किसी को समय देने का कोई दबाब नहीं होगा और आप खुश रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: पार्टनर की इन आदतों से ख़राब हो जाते हैं रिश्तें, जिंदगी बर्बाद होने से पहले कर लें उनसे किनारा


- बहुत से लोगों को अपना काम खुद करने की आदत होती है वो सब अपनी पसंद से करते हैं। ऐसे लोगों को अपने काम में किसी भी व्यक्ति की दखल अंदाजी पसंद नहीं होती है। इसलिए अगर आप भी ऐसे लोगों में शुमार है तो आपके लिए ओपन रिलेशनशिप एक बढ़िया ऑप्शन है।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: लड़कों को पसंद नहीं आती ऐसी हरकतें करने वाली लड़कियां, बिना वक्त गवाए तोड़ देते हैं रिश्ते


- रिश्ते में आने के बाद लोगों को अपने पार्टनर से बातें और चीजें शेयर करनी पड़ती हैं। लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जिन्हें अपने बारे में ज्यादा बात करना पसंद नहीं है तो आप ओपन रिलेशनशिप को चुन सकते हैं। इस रिलेशनशिप में आपको अपने पार्टनर से हर बात शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आपका जो दिल करें सिर्फ वहीं बातें पार्टनर को बताएं।

 

इसे भी पढ़ें: Relationship Advice: नजरअंदाज करने लगा है पार्टनर? इन टिप्स की मदद से उन्हें जलन का अहसास कराएं


- मौजूदा समय में ज्यादातर लोग रिश्ते में सिर्फ सेक्स की जरूरत पूरा करने के लिए आते हैं। ऐसे लोगों को कमिटमेंट और शादी से कोई मतलब नहीं होता। अगर आप भी बिना कमिटमेंट के सिर्फ जरूरत पूरा करने के लिए किसी के साथ रहना चाहते हैं तो ओपन रिलेशनशिप बढ़िया ऑप्शन है।

प्रमुख खबरें

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?