By एकता | Jun 28, 2022
अगर आपके दिल में अपने पार्टनर के लिए प्यार है तो यकीनन आप इसे "आई लव यू" जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर जाहिर करते होंगे। बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने पार्टनर को प्यार तो बेइंतेहा करते हैं, लेकिन यह बात उनसे कह नहीं पाते और न ही जता पाते हैं। प्यार सिर्फ कहकर जाहिर नहीं किया जाता, इसे जताने के और भी कई तरीके होते हैं। इन तरीकों से रिश्तों में नयापन आता है और दो लोगों के बीच की दूरियां भी कम हो जाती है। चलिए आज हम आपको बताते हैं कि "आई लव यू" कहने की बजाय किन तरीकों से आप अपने पार्टनर के लिए अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं।
"आई लव यू" की जगह कुछ और इस्तेमाल करें- प्यार जाहिर करने का सबसे आसान तरीका है पार्टनर को "आई लव यू" कहना। अगर आपको यह तरीका ही अच्छा लगता है तो आप इसमें ही थोड़ा बदलाव कर लीजिये। पार्टनर के लिए अपना प्यार जाहिर करने के लिए आप "आई लव यू" की जगह कुछ और शब्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने पार्टनर को बता सकते हैं कि उनका आपकी जिंदगी में होना कितना मायने रखता है।
पार्टनर की बात ध्यान से सुने- पार्टनर की हर बात को ध्यान से सुनना भी अपना प्यार उनके लिए जाहिर करने जैसा है। जब आप अपने पार्टनर की बात ध्यान से सुनते हैं तो उन्हें आप केयरिंग लगते हैं और केयरिंग पार्टनर किसे नहीं अच्छा लगता है। इसके अलावा आप अपने पार्टनर की छोटी छोटी बातों का भी ध्यान रख सकते हैं, यह भी केयरिंग का ही एक तरीका है जो प्यार जाहिर करने में आपकी मदद करता है।
पार्टनर को पब्लिकली अच्छा महसूस करवाएं- घर पर ही नहीं अपने पार्टनर को पब्लिकली भी अच्छा महसूस करवाएं। अगर आप कहीं बाहर हैं और आपका पार्टनर आपके साथ है तो उन्हें प्रायोरिटी दें, उनका ध्यान रखें, उनसे बाते करें। पब्लिक प्लेस पर आप अपने पार्टनर का हाथ पकड़कर रख सकते हैं या फिर उनके साथ कुछ शेयर कर खा सकते हैं।
गिफ्ट या सरप्राइज दे सकते हैं- पार्टनर को गिफ्ट या सरप्राइज देकर भी आप अपना प्यार जाहिर कर सकते हैं। आप चाहें तो अपने पार्टनर को शॉपिंग पर ले जा सकते हैं या फिर उन्हें घुमाने ले जा सकते हैं, मूवी भी एक अच्छा ऑप्शन है। इसके अलावा आप अपने पार्टनर की पसंद के अनुसार उन्हें गिफ्ट दे सकते हैं।