गुजरात, हिमाचल चुनावों में सभी केंद्रों पर होंगी वीवीपीएटी मशीनें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2017

चुनाव आयोग को जुलाई तक 30 हजार नयी वीवीपीएटी मशीनें मिल जाएंगी ताकि इसका वर्तमान स्टाक इस स्तर तक पहुंच जाए कि यह इस वर्ष के अंत में होने वाले गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों में सभी मतदान केन्द्रों में इन मशीनों को लगाने की स्थिति में आ जाए। आयोग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे पास 53500 वीवीपीएटी मशीनें हैं। हमें 30 हजार मशीनें मिलेंगी। गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में इस्तेमाल के लिए करीब 84 हजार इकाइयां समुचित हैं।’’

 

चुनाव आयोग दोनों राज्यों में चुनाव की घोषणा के समय इस बात की भी औपचारिक रूप से घोषणा करेगा कि वीवीपीएटी मशीनें दोनों राज्यों के सभी मतदान केन्द्रों में इस्तेमाल की जाएंगी। गुजरात की 182 सदस्यीय विधानसभा का कार्यकाल अगले वर्ष 22 जनवरी को खत्म हो रहा है जबकि 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल सात जनवरी 2018 में पूरा होगा। परम्पराओं को देखते हुए चुनाव इस वर्ष दिसंबर में हो सकते हैं। वोटर वेरीफाइएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) ऐसी इकाई होती है जो इलेक्ट्रानिक मशीन से जुड़ी होती हैं। इन इकाइयों के जरिये मतदाता यह पुष्टि कर लेता है कि उसने जिस विशेष उम्मीदवार को मत दिया है वह ईवीएम में दर्ज हुआ है कि नहीं। इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन आफ इंडिया लि. और भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड आयोग के लिए ईवीएम एवं वीवीपीएटी मशीनें बनाता है। चुनाव आयोग को 2019 के लोकसभा चुनाव में सभी मतदान केन्द्रों पर वीवीपीएटी मशीनें को लगाने के लिए ऐसी 16 लाख 15 हजार और इकाइयों की आवश्यकता पड़ेगी।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी