By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2021
उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में आज यहां जवाहर भवन स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल (8वें तल) में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकासपरक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक आयोजित की गई। व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा व्यापारियों के कल्याण के लिए चलाई जा रही है विकासपरक एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए तथा योजनाओं के वास्तविक लाभार्थियों को शत प्रतिशत लाभ मिलना चाहिए। बैठक में व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से अपेक्षा किया कि व्यापारियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया जाए, व्यापारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार का उत्पीड़न न हो। उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए। सुरक्षा का इस तरह से पुख्ता इंतजाम किया जाए कि व्यापारी भयमुक्त होकर व्यापार कर सकें। व्यापारियों की समस्याओं का त्वरित निदान सुनिश्चित करें, उनकी समस्याओं के निस्तारण में किसी भी स्थिति में पेंडेंसी नहीं होनी चाहिए। बैठक में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के संबंधित अधिकारी, परिवहन विभाग, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, खाद्य आपूर्ति, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, पर्यटन विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, उद्यान विभाग, वैकल्पिक ऊर्जा विकास संस्थान (नेडा) तथा नगर निगम सहित अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी गण उपस्थित थे। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कुशल दिशा-निर्देशन में विश्व बैंक सहायतित प्रथम चरण में चयनित 04 बड़े मार्गों का कार्य तेजी से प्रगति पर है, जिसमें 02 कार्य पूर्ण हो गये हैं उनपर केवल अनुरक्षण का कार्य चल रहा है और 02 कार्य लगभग पूर्ण होने की स्थिति में हैं, जिनके पूर्ण होने की टाइमलाइन नवम्बर 2021 का प्रथम सप्ताह लक्षित की गयी है। प्रथम चरण के 04 कार्यों की कुल लम्बाई 258.34 किमी0 है और लागत रू0 1415.05 करोड़ है, जिसके सापेक्ष रू0 1137.02 करोड़ धनराशि व्यय की जा चुकी है। विभागाध्यक्ष लोक निर्माण विभाग पी0के0 सक्सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद झांसी के गरौठा-चिरगांव मार्ग (लम्बाई 49.145 किमी) का कार्य रू0 222.93 करोड़ व्यय कर शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, इसमें अनुरक्षण कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह हमीरपुर में हमीरपुर-राठ मार्ग (लम्बाई 72.785 किमी) का कार्य रू0 307.18 करोड़ व्यय कर शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, इसमें भी अनुरक्षण कार्य किया जा रहा है। लखीमपुर और शाहजहांपुर के अन्तर्गत गोला-शाहजहांपुर मार्ग (लम्बाई 57.300 किमी) का कार्य प्रगति पर है और इसका तीन चौथाई कार्य पूर्ण हो गया है, इस पर रू0 275.74 करोड़ व्यय किये जा चुके हैं। इस कार्य को पूरा करने के लिये 09 नवम्बर 2021 की तिथि लक्षित की गयी है। जनपद अमरोहा और सम्भल में बदायुं-बिल्सी मार्ग (लम्बाई 79.120 किमी) का 84 प्रतिशत कार्य रू0 331.17 करोड़ व्यय कर किया गया है। शेष कार्य प्रगति पर है, जिसको पूरा करने की टाइम लाइन 03 नवम्बर 2021 लक्षित की गयी है। विश्व बैंक सहायतित परियोजना की लागत की 70 प्रतिशत धनराशि विश्वबैंक द्वारा एवं 30 प्रतिशत धनराशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है।
विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए लेसा सिस-गोमती एवं लेसा ट्रांस-गोमती में की गयी व्यापक पैमाने पर नाइट पेट्रोलिंग एवं मास रेड
मुख्य अभियन्ता (वितरण), ट्रांस-गोमती द्वारा महानगर खण्ड के सुभाष पार्क का रात्रि निरीक्षण कर विद्युत सप्लाई को सामान्य रखने तथा क्षेत्र में स्थापित परिवर्तकों की लोड बैलेसिंग करने के निर्देश दिये गये। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत वितरण मण्डल, सेस-प्रथम के नेतृत्व में 33/11 के0वी0 बनी उपकेन्द्र के जुनाबगंज मार्केट में नाइट पेट्रोलिंग हुई। इसमें 33 के0वी0 एवं 11 के0वी0 के समस्त पोषकों की ट्रिपिंग सही पायी गयी। अधीक्षण अभियन्ता द्वारा 11 के0वी0 पोषको पर अति आवश्यक होने पर ही शट्डाउन करने की कार्यवाही के निर्देश दिए। विभागीय विजिलेन्स टीम तथा स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर अधिशासी अभियन्ता, अमीनाबाद द्वारा मोहल्ला मोलवीगंज, गौसनगर, रस्सीबटान, रथखाना आदि में लाइन हानियों को कम करने हेतु सघन कॉबिंग अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत व्यापक मात्रा में विद्युत चोरी पायी गयी, जिनके विरूद्ध तत्काल धारा 135 (1) के अन्तर्गत 31 विद्युत उपभोक्ताओं के विरूद्ध स्थानीय थाने में एफ0आई0आर दर्ज करायी गयी।
अधीक्षण अभियन्ता, राजभवन के नेतृत्व में नरही के 33/11 केवी कूपर रोड, उपकेन्द्र द्वारा पोषित क्षेत्र का रात्रि निरीक्षण कर परिवर्तकों के लोड की जांच करने तथा लोड बैलेसिंग का कार्य किया गया। अधीक्षण अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण मण्डल-षष्ठम द्वारा यूनिवर्सिटी खण्ड के इक्का स्टैण्ड विद्युत उपकेन्द्र का औचक निरीक्षण कर वहां की सप्लाई पोजिशन तथा उपभोक्ताओं के परिवादों की जांच एवं परिवर्तको के लोड को चेक किया गया। निरीक्षण में उपकेन्द्र के यार्ड में कुछ तकनीकी कमियाँ पायी गयी, जिसे तत्काल अधिशासी अभियन्ता, यूनिर्वसिटी द्वारा शटडाउन लेकर यार्ड की मेन्टेनेन्स का कार्य पूर्ण करा दिया गया। इंदिरा नगर के सेक्टर-25 उपकेन्द्र में अधीक्षण अभियन्ता द्वारा रात्रि निरीक्षण कर उपकेन्द्र के पीक ऑवर्स लोड की जांच की गयी, जिसमें पाया गया। कि उपकेन्द्र के सभी फीडर सामान्य थे तथा किसी भी उपभोक्ता से कोई भी शिकायत इस अवधि में प्राप्त नही हुई थी। इसी क्रम में आज अधिशासी अभियन्ता मुंशी पुलिया के नेतृत्व में डिवीजन के गाजीपुर गांव, मुंशी पुरवा गांव एवं सी-ब्लाक में विद्युत चोरी के विरूद्ध मास रेड अभियान चलाकर 06 किलोवाट की विद्युत चोरी पकड़ी गयी। धारा 135 (1) के तहत 06 लोगों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज हुई।
अधिशासी अभियन्ता हुसैनगंज द्वारा लालबाग क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग की कार्यवाही करते हुए क्षेत्र के मछली महल तथा सिचाई विभाग परिसर में स्थापित परिवर्तकों के लोड की जांच कर लोड बैलेसिंग की कार्यवाही की गयी। सेस-4 डिवीजन के अधिशासी अभियन्ता द्वारा 33/11 के0वी0 काकोरी उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर लोड बैलेसिंग एवं सागर तालाब क्षेत्र में स्थापित परिवर्तक के लोड की जांच की गयी। काकोरी उपकेन्द्र में विगत दिनों में लगातार हो रहे निरीक्षण में बड़े स्तर पर विद्युत चोरी पकड़ी गयी तथा 51 एफ0आई0आर0 भी दर्ज करायी गयी, जिससे क्षेत्र का विद्युत लोड 75 एम्पियर से घट कर 50 एम्पियर हो गया। वृन्दावन डिवीजन के अन्तर्गत अधिशासी अभियन्ता द्वारा उपकेन्द्र, रजनी खण्ड तथा सेक्टर-9 बी में स्थापित विद्युत उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर वहां स्थापित परिवर्तको के लोड को चेक किया गया। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, अपट्रॉन द्वारा विभागीय टीम के साथ मिलकर अपट्रॉन खण्ड में स्थापित नज़फ फीडर का रात्रि निरीक्षण किया गया। ऐशबाग डिवीजन के अन्तर्गत ऐशबाग उपकेन्द्र तथा राजाजीपुरम् (ओल्ड) उपकेन्द्र का रात्रि निरीक्षण कर परिवर्तको के लोड को बैलेंस करने का कार्य किया गया। अधिशासी अभियन्ता, विद्युत नगरीय वितरण खण्ड, रहीमनगर के नेतृत्व में इन्जीनियरिंग कॉलेज क्षेत्र में स्थापित 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेन्द्र तथा फुलवारी मदियान क्षेत्र के परिवर्तको की जांच कर लोड बैलेसिंग की कार्यवाही रात्रि निरीक्षण के दौरान की गयी। ठाकुरगंज डिवीजन के अन्तर्गत टिकैतगंज उपकेन्द्र तथा चौपटिया के राधा ग्राम में स्थापित परिवर्तको के लोड को चेक करने का कार्य नाइट पेट्रोलिंग के दौरान किया गया।