Sri Lanka President Election Voting | श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 20, 2022

कोलंबो। श्रीलंका में नए राष्ट्रपति के चुनाव के लिए बुधवार को यानी आज मतदान सुबह दस बजे शुरू हो गया। राष्ट्रपति पद के लिए मुकाबला तीन उम्मीदवारों के बीच है। देश में अब तक के सबसे भीषण आर्थिक संकट से निपटने में सरकार की नाकामी के बाद लोग सड़कों पर उतर आए और राजनीतिक उथल पुथल तथा देश में फैले अराजकता के माहौल के बीच गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति चुनाव गुप्त मतदान के जरिए हो रहा है।

इसे भी पढ़ें: बढ़ती मंहगाई पर राज्यसभा में विपक्षी दलों का हंगामा, राज्यसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित

कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, डलास अल्हाप्पेरुमा और वामपंथी जनता विमुक्ति पेरामुना (जेवीपी) के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके को मंगलवार को सांसदों ने राष्ट्रपति चुनाव के उम्मीदवारों के रूप में प्रस्तावित किया था। किसी भी उम्मीदवार को चुनाव जीतने के लिए देश की 225 सदस्यीय संसद में 113 से अधिक मत हासिल करना होगा। एसएलपीपी के अध्यक्ष जी एल पीरिस ने मंगलवार को कहा था कि सत्तारूढ़ श्रीलंका पोदुजाना पेरामुना (एसएलपीपी) पार्टी के अधिकतर सदस्य इससे अलग हुए गुट के नेता अल्हाप्पेरुमा को राष्ट्रपति पद के लिए और प्रमुख विपक्षी नेता सजित प्रेमदासा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुने जाने के पक्ष में हैं।

इसे भी पढ़ें: तेजी के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 55000 के पार,रिलायंस के शेयर में आई तेजी

विक्रमसिंघे (73) का मुकाबला 63 वर्षीय अल्हाप्पेरुमा और जेवीपी के नेता अनुरा कुमारा दिसानायके (53) से है। अल्हाप्पेरुमा सिंहली बौद्ध राष्ट्रवादी हैं और एसएलपीपी से अलग हुए धड़े के प्रमुख सदस्य हैं। श्रीलंका में 1978 के बाद से पहली बार राष्ट्रपति का चुनाव सांसदों द्वारा गुप्त मतदान के जरिए हो रहा है।इससे पहले 1993 में कार्यकाल के बीच में ही राष्ट्रपति का पद तब खाली हुआ था, जब तत्कालीन राष्ट्रपति रणसिंघे प्रेमदासा की हत्या कर दी गयी थी। उस वक्त डी बी विजेतुंगा को संसद ने सर्वसम्मति से प्रेमदासा का कार्यकाल पूरा करने का जिम्मा सौंपा था।

प्रमुख खबरें

Chaudhary Charan Singh Birth Anniversary: किसानों के मसीहा थे पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, ऐसे शुरू किया था राजनीति का सफर

पंजाब में पुलिस चौकी पर बम फेंकने वाले तीन अपराधी पीलीभीत में मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल

कर्नाटक: लोकायुक्त अधिकारी बनकर ठगी का प्रयास करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

ट्रंप ने भारतीय-अमेरिकी पूंजीपति श्रीराम कृष्णन को कृत्रिम मेधा पर वरिष्ठ नीति सलाहकार नामित किया