उन उम्मीदवारों को वोट दें जो भाजपा प्रत्याशियों को हरा सकें: Rakesh Tikait

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 24, 2024

किसान नेता राकेश टिकैत ने बृहस्पतिवार को लोगों से अपील की कि वे 25 मई और एक जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम दो चरणों में उन उम्मीदवारों को वोट दें जो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवारों को हराने में सक्षम हों।

भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि यह भाजपा की सरकार नहीं, बल्कि ‘पूंजीपतियों के गिरोह’ की सरकार है। भाकियू किसान संगठनों एक छत्र संगठन संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) का हिस्सा है।

टिकैत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में लोगों से कहा, ‘‘मतदान के दो चरण बचे हैं। एसकेएम का स्पष्ट कहना है कि आपको ऐसे उम्मीदवार को वोट देना चाहिए जो भाजपा को हरा सके। यह भाजपा की सरकार नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के गिरोह की सरकार है। इस गिरोह ने देश पर कब्जा कर लिया है और यही चुनाव लड़ रहा है। चुनाव में कोई भी उनका समर्थन नहीं कर रहा है।’’

किसान नेता ने कहा, ‘‘यह भारत की जनता और इस गिरोह के बीच सीधा चुनाव है। जनता यह चुनाव लड़ रही है। चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। जो भी उम्मीदवार आपके क्षेत्र में भाजपा को हरा सकता है, उसे वोट दें।’’ देश में 19 अप्रैल से शुरू हुए संसदीय चुनाव के पांच चरण पूरे हो चुके हैं। बाकी दो चरण में 25 मई और एक जून को मतदान होगा। मतगणना चार जून को होगी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी