देशवासियों से मोदी की अपील, बोले- आतंकवाद के खात्मे के लिए दें भाजपा को वोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2019

चित्तौड़गढ। पड़ोसी देश श्रीलंका में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए भाजपा को वोट देने की लोगों से अपील की। साथ ही, मोदी ने यह भी कहा कि भारत संकट की इस घड़ी में श्रीलंका के साथ खड़ा है। मोदी ने इस घटना की निंदा की। उन्होंने बम धमाकों में अपने परिजनों को खोने वाले वाले लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। वह यहां एक चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने श्रीलंका के घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि आप सब जब वोट देने जाएंगे और कमल का बटन दबाएंगे, तो मन में यह भी तय करिए कि आप आतंकवाद को खत्म करने लिए बटन (ईवीएम पर) दबा रहे हैं। आपकी एक उंगली में ताकत है। आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे, तो आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई की मुझे ताकत मिलेगी।

इसे भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने कभी नहीं किया अमेठी के साथ भेदभाव: स्मृति ईरानी

‘आतंकवाद खत्म और नेस्तनाबूद होना चाहिए कि नहीं’यह सवाल करते हुए मोदी ने पूछा कि कौन कर सकता है यह काम? लोगों के बीच से मोदी-मोदी की आवाज आने पर उन्होंने कहा कि मोदी के सिवा कोई नाम दिखता है, तो हमे बता दीजिए। कोई कर सकता है क्या? मोदी ने कहा कि इस बार जब आप कमल के निशान पर बटन दबाएंगे तो आपके भीतर न सिर्फ एक नागरिक की सतर्कता हो, बल्कि एक वीर सैनिक की सतर्कता भी होनी चाहिए। जो देश के उज्जवल भविष्य के लिए वोट डालता है। सबसे बड़ा देश होता है, इसलिए देश के लिए वोट डालना है। उन्होंने कहा कि आज श्रीलंका में जो कुछ भी हुआ है... भारत पूरी मजबूती के साथ श्रीलंका वासियों के साथ खड़ा है। सकंट की इस घड़ी में भारत, श्रीलंका की जो भी मदद कर सकता है... हर मदद के लिए तैयार है।

प्रमुख खबरें

Rashmika Mandanna की Ghilli रीमेक को लेकर हुई गलती से ट्रोलिंग शुरू, Pushpa 2 की अभिनेत्री ने दी प्रतिक्रिया

International Pheran Day पर कश्मीर में उत्सव जैसा माहौल, लाल चौक पर PM Modi के कटआउट को भी पहनाया गया फेरन

नोएडा एयरपोर्ट के किसानों को बड़ा तोहफा, मुआवजा दरें बढ़ीं

Bengaluru Metro Update: टीटागढ़ से पहली चालक रहित ट्रेन साल के अंत या 2025 की शुरुआत तक चलने की उम्मीद