फोक्सवैगन देश में कॉरपोरेट व्यापार केंद्र पहल को विस्तार देगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2019

नयी दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने मंगलवार को भारत में कंपनियों को वाहन की सेवाएं देने की अपनी विशेष पहल कॉरपोरेट व्यापार केंद्र (सीबीसी) का विस्तार करेगी और तीन माह में 10 और केंद्र खोलेगी। कॉरपोरेट व्यापार केंद्र सभी क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सेवाएं देते हैं। इनमें किराये पर कार समाधान प्रदाता और कॉरपोरेट एवं सरकारी कर्मचारी को किराए पर कार देने की सुविधा शामिल हैं। इसके लिए एक समर्पित टीम है।

इसे भी पढ़ें: श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस गारंटीशुदा रिण-पत्र के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाएगी

फोक्सवैगन यात्री कार के निदेशक स्टीफन नैप ने बयान में कहा, "कॉरपोर्ट व्यापार केंद्र फोक्सवैगन की भारत को लेकर रणनीति का अहम हिस्सा है। वह जर्मनी इंजीनियरिगं पर तैयार कारों के साथ अपने कॉरपोरेट बेड़े व्यवसाय को मजबूत करने पर जोर देगा।"

इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक ने दी मोबाइल, वेब के जरिए खाता अकाउंट खोलने की सुविधा

कंपनी ने भारत में कोच्चि में पायल परियोजना के तौर पर यह पहल शुरू की थी। इसके बाद इसे कोयम्बटूर में शुरू किया गया था। कंपनी ने कहा कि इसके बाद इस कार्यक्रम को दिल्ली - एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, पंजाब, कोलकाता, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में अगले तीन महीनों में शुरू किया जाएगा।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा