PBL सीजन-4 शानदार आगाज, चार भाषाओं में होगा सीजन-4 का प्रसारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 22, 2018

मुंबई। वोडाफोन प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) का चौथा सीजन शनिवार से शुरू हो रहा जिसमें शानदार खेल और पिछले सीजन से बेहतर प्रतिस्पर्धा की उम्मीद की जा रही है। इस सीजन पुणे 7 एसेस नई टीम के तौर पर लीग में शामिल हो रही जिससे लीग में टीमों की संख्या नौ हो गई है। विश्व की सबसे महंगी बैडमिंटन लीग में 17 देशों के कुल 90 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जिनमें से आठ खिलाड़ी विश्व रैंकिंग में शीर्ष-8 में शामिल हैं तो आठ खिलाड़ी ओलम्पिक पदक विजेता हैं। यह सभी पीबीएल ट्रॉफी के लिए जद्दोजहद करेंगे। 23 दिन तक चलने वाले इस टूर्नामेंट को स्पोटर्सलाइव भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के अंडर आयोजित करा रहा है। लीग का चौथा सीजन पांच जगहों पर खेला जाएगा। अहमदाबाद और पुणे पहली बार लीग के मैचों की मेजबानी करेंगे। 

चौथे सीजन की शुरुआत से पहले, बीएआई के अध्यक्ष हिमांता विस्बा सरमा ने कहा- पीबीएल हर सीजन के साथ और बड़ा होता जा रहा है और प्रशंसकों के बीच इसकी बढ़ती मौजूदगी इस बात का सबूत है। ज्यादा से ज्यादा प्रतिभा निकालने के उद्देश्य से शुरू किए गया पीबीएल युवा खिलाड़ियों को प्लेटफॉर्म देने और उन्हें अपने आप को बड़े मंच के लिए तैयार करने में काफी मददगार साबित हुआ है। लीग में युवाओं को विश्व बैडमिंटन के बड़े नामों के साथ कोर्ट पर खेलने का मौका मिलता है जो इन युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने के तौर पर काफी मददगार साबित हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: बैडमिंटन में दो और स्वर्ण, भारत ने 72 पोडियम स्थान पर समाप्त किया अभियान

रियो ओलिम्पक की स्वर्ण पदक विजेता स्पेन की कैरोलिना मारिन इस सीजन में नई टीम पुणे 7 एसेस से खेल रही हैं। मारिन ने कहा- मुझे भारत आना और पीबीएल में खेलना बेहद पसंद है। दो साल हैदराबाद के साथ खेलना मेरे लिए काफी अच्छा रहा है और अब मैं पुणे के साथ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। जहां तक सिंधू के साथ मुकाबले की बात है तो हम दोनों हर मैच जीतना चाहते हैं। मेरा काम अपनी काबिलियत के मुताबिक सर्वश्रेष्ठ खेलना है और मैं निश्चित तौर पर उन्हें कोई मौका नहीं दूंगी।  

पिछेल सीजन में मारिन ने हैदराबाद को खिताब दिलाने में मदद की थी। इस बार भी वह अपनी टीम के लिए कोई कसर छोड़ने के मूड़ में नहीं हैं। वहीं सिंधू मारिन के खिलाफ अपनी प्रतिस्पर्धा को आगे ले जाना चाहेंगी। सिंधू ने हाल ही में वर्ल्ड टूर फाइनल्स का खिताब अपने नाम किया है। वह अपनी इस फॉर्म को पीबीएल में भी जारी रखने की कोशिश करेंगी। हैदराबाद हंटर्स निश्चित तौर पर खिताब बचाने के लिए काफी हद तक सिंधू पर निर्भर रहेगी। सिंधू और मारिन के बीच का मैच दोनों के प्रशंसकों के लिए बेहद खास होगा।  

सिंधू ने कहा- अपनी घरेलू टीम के लिए खेलना खास है। हम मौजूदा विजेता हैं और मैं जानती हूं कि मेरी जिम्मेदारी जीत के सिलसिले को कायम रखना है। स्पोर्टसलाइव के कार्यकारी निर्देशक, प्रसाद मांगीपुडी ने कहा- सीजन-4 कई मायनों में काफी आगे निकल चुका है। इस साल पीबीएल के लगभग 100 मिलियन घरों तक पहुंचने की उम्मीद है। यह स्टार स्पोटर्स और स्टार स्पोटर्स एचडी-1 पर प्रसारित किया जाएगा साथ ही हॉटस्टार पर भी दर्शक इसे देख सकेंगे। पहली बार लीग तेलगू (स्टार स्पोटर्स तेलगू), कन्नड (स्टार स्पोटर्स कन्नड) और स्टार उत्सव पर हिंदी में प्रसारित की जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी ने कहा- क्रिकेट में छींटाकशी नयी बात नहीं

सिंधू और मारिन के अलावा भारत को लंदन ओलम्पिक में कांस्य पदक दिलाने वाली सायना नेहवाल पर जिम्मेदारी काफी ज्यादा होगी क्योंकि वह इस सीजन नार्थईस्टर्न वॉरियर्स टीम की तरफ से लीग में उतर रही हैं। सायना हालांकि अपनी जिम्मेदारी निभाने और टीम के युवा खिलाड़ियों की मदद करने को पूरी तरह से तैयार हैं। सायना ने कहा- इस पीबीएल में मैं नई टीम के साथ खेल रही हूं और पूरी तरह से तैयार हूं। यह मेरे लिए अच्छा मौका है। मुझे न सिर्फ  वॉरियर्स के साथ खेलने का मौका मिलेगा बल्कि नार्थईस्ट के प्रशंसकों का साथ भी जुड़ने का मौका मिलेगा। मेरी शादी के बाद यह पहला टूर्नामेंट है इसलिए यह मेरे लिए खास है। 

लीग में चीन के तीन बड़े खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा इंडियून जूनियर्स की मेजबानी करने वाले भी पहली बार पीबीएल में दिखेंगे। 23 दिन तक चलने वाली इस लीग में कुल नौ टीमें हैं जिनके नाम- दिल्ली डैशर्स, अहमदाबाद स्मैश मास्टर्स, अवध वॉरियर्स, बेंगलुरू रेपटर्स, मुंबई रॉकेट्स, हैदराबाद हंटर्स, चेन्नई स्मैशेस, नार्थईस्टर्न वॉरियर्स, पुणे 7 एसेस हैं। यह सभी टीमें छह करोड़ की ईनामी राशि के लिए लड़ेंगी। लीग का पहला राउंड मुंबई में खेला जाएगा। इसके बाद लीग हैदराबाद, पुणे, अहमदाबाद, पहुंचेगी। सेमीफाइनल और फाइनल बेंगलुरू में खेले जाएंगे। लीग के टिकट पेटीएम पर उपलब्ध होंगे। टिकटों की कीमत 299 रुपये से 2999 तक रखी गई है। इसी के साथ प्रशंसकों को लुभाने के लिए पीबीएल फैनटेसी लीग की शुरुआत भी इस सीजन से की गई है।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ