ट्रम्प, पुतिन ने सीरियाई गृहयुद्ध के शांतिपूर्ण हल पर प्रतिबद्धता जताई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 22, 2017

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के अपने समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बातचीत की और दोनों नेताओं ने सीरिया में गृहयुद्ध के शांतिपूर्ण समाधान के लिए फिर से अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। व्हाइट हाउस ने बताया है कि लंबी बातचीत के दौरान दोनों नेताओं ने आईएसआईएस और अल-कायदा सहित पश्चिम एशिया में आतंकी संगठनों और अन्य हिस्सों में तालिबान के साथ संयुक्त रूप से लड़ाई के मुद्दे पर भी चर्चा की।

व्हाइट हाउस के लॉन में ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ हमारी अच्छी बातचीत हुयी। हम सीरिया में शांति के बारे में बात कर रहे है जो बेहद महत्वपूर्ण है। हम उत्तर कोरिया के बारे में भी बात कर रहे हैं। हमने करीब डेढ़ घंटे तक बातचीत की।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम सीरिया में शांति लाने के लिए बहुत मजबूती से बात कर रहे हैं। हम उत्तर कोरिया और यूक्रेन के बारे में बहुत सशक्त तरीके से बात कर रहे हैं।’’

बातचीत पर व्हाइट हाउस ने एक बयान में कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों ने सीरिया के गृहयुद्ध, मानवीय संकट की समाप्ति, विस्थापित सीरियाई लोगों की घर वापसी की अनुमति और हस्तक्षेप तथा आतंकवाद के सुरक्षित पनाहगाह से मुक्त एक एकीकृत सीरिया की स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र की अगुवाई वाली जिनेवा प्रक्रिया का समर्थन किया।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी