Vivo Y17 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है ट्रिपल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2019

Vivo ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन वीवो वाई17 (Vivo Y17) को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन में कई फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 6.53 इंच का वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसके अलावा फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 5000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ आता है। इस फोन में फास्ट चार्जिंग दी गई है। आइये जानते हैं वीवो के इस स्मार्टफोन के सभी फीचर्स के बारे में।

इसे भी पढ़ें: लॉन्च हुआ सबसे सस्ता ट्रिपल रियर कैमरे वाला फोन, जानिए Infinix Smart 3 Plus के फीचर्स

Vivo Y17 के स्पेसिफिकेशन

 

- Vivo Y17 एंड्रॉयड पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। 

- इसमें 6.32 इंच एचडी+ (720×1544 पिक्सल) हेलो फुलव्यू डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.3:9 है। 

- स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है।

- वीवो के इस स्मार्टफोन में 2.3 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन में 4 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

- Vivo Y17 के कैमरे की बात करें तो फोन में तीन रियर कैमरे हैं, 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है, 8 मेगापिक्सला का सुपर वाइड एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर एफ/2.2 है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.4 वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

- स्मार्टफोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो डुअल इंज़न फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

- कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4 जी, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, वाई-फाई (2.4+5.0 गीगाहर्ट्ज़), जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट दिया गया है। 

- फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.43×76.77×8.92 मिलीमीटर और वज़न 190.5 ग्राम है।

इसे भी पढ़ें: Realme ने देश में पहली वर्षगांठ पर पेश किया 3प्रो स्मार्टफोन

Vivo Y17 की भारत में कीमत और उपलब्धता

 

वीवो वाई17 की कीमत भारत में 17,990 रुपये रखी गई है। यह फोन 2 कलर में लॉन्च किया गया है- मिनरल ब्लू और पर्पल। यह फोन फ्लिपकार्ट, अमेज़न, पेटीएम और आधिकारिक Vivo ई-स्टोर पर मिलेगा। इसके अलावा आप रिटेल स्टोर से भी Vivo Y17 को खरीद पाएंगे।

प्रमुख खबरें

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?

AAP सरकार के खिलाफ BJP ने जारी किया आरोप पत्र, अनुराग ठाकुर बोले- केजरीवाल ने दिल्ली को बनाया गैस चैंबर

Winter Clothes Hacks: मिनटों में ऊनी कपड़ों से हटाएं रोएं, जाने देसी तरीका

Paatal Lok Season 2 Release Date | जयदीप अहलावत की मोस्ट अवेटेड सीरीज पाताल लोक सीजन 2 की रिलीज डेट आयी सामने