By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021
फोन निर्माता वीवो ने VIVO X60 Pro+ लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक से बढ़ कर एक फीचर्स दिए गए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फोन की 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली स्क्रीन काफी शानदार है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है जिससे काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।
Vivo X60 Pro+ के स्पेसिफिकेशन
- वीवो एक्स60 प्रो प्लस एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है।
- वीवो एक्स60 प्रो में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है. इसका डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।
- वीवो के इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
- फोन 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।
- कैमरे की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.57 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का है। फोन में f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.08 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और f/3.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी दिया गया।
- सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इस फोन में ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास दिया गया है।
- वीवो एक्स60 प्रो प्लस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।
- इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Vivo X60 Pro+ की कीमत
Vivo X60 Pro+ की कीमत चीन में CNY 4,998 (लगभग 56,500 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम + 12 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। वहीं, फोन के 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 5,998 (लगभग 67,800 रुपये) है। एक्स60 प्रो प्लस की चीन में बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह फोन कब आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।