लॉन्च हुआ Vivo X60 Pro+, इसमें हैं स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर समेत कई खास फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2021

फोन निर्माता वीवो ने VIVO X60 Pro+ लॉन्च कर दिया है। वीवो के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में एक से बढ़ कर एक फीचर्स दिए गए हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस फोन की 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली स्क्रीन काफी शानदार है। फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है जिससे काफी अच्छी परफॉरमेंस मिलती है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। आइये जानते हैं इस स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: रियलमी ने लॉन्च किया सी 12 4 जीबी स्मार्टफोन, जानें कीमत व धांसू फीचर्स

Vivo X60 Pro+ के स्पेसिफिकेशन

- वीवो एक्स60 प्रो प्लस एंड्रॉयड 11 पर आधारित OriginOS 1.0 पर चलता है।

- वीवो एक्स60 प्रो में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका अस्पेक्ट रेशियो 19.8:9 है. इसका डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ आता है।

- वीवो के इस फोन में स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।

- फोन 12 जीबी तक LPDDR5 रैम और 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आता है।

- कैमरे की बात करें तो फोन में  क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका प्राइमरी कैमरा f/1.57 लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का है। फोन में f/2.2 अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 48 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, f/2.08 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का पोट्रेट लेंस और f/3.4 अपर्चर के साथ 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस भी दिया गया।

- सेल्फी के शौकीनों के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

- कनेक्टिविटी के लिए वीवो एक्स60 प्रो प्लस फोन में 5जी, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। इस फोन में ग्रेविटी सेंसर, एम्बिएंट लाइट सेंसर, प्रोक्सिमिटी सेंसर, जायरोस्कोप और ई-कम्पास दिया गया है। 

- वीवो एक्स60 प्रो प्लस इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है।

- इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी पढ़ें: एचटीसी डिज़ायर 21 प्रो 5जी लॉन्च, 21जनवरी से बिक्री शुरू

Vivo X60 Pro+ की कीमत

Vivo X60 Pro+ की कीमत चीन में CNY 4,998 (लगभग 56,500 रुपये) से शुरू होती है। यह कीमत फोन के 8 जीबी रैम + 12 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की है। वहीं, फोन के 12 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 5,998 (लगभग 67,800 रुपये) है। एक्स60 प्रो प्लस की चीन में बुकिंग शुरू हो गई है। हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह फोन कब आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?