वीवो एक्स 50 और एक्स 50 प्रो हुए लॉन्च, जानें इसकी कीमत

By शैव्या शुक्ला | Jul 21, 2020

आखिरकार स्मार्टफोन कंपनी वीवो ने भारत में ऑनलाइन इवेंट ओनली के द्वारा अपने एक्स 50 सीरीज़ के डिवाइसेज़ लॉन्च कर दिए हैं। वीवो के दोनों फोन में पहली बार गिंबल स्टाइल का कैमरा आया है। जिसका मतलब है कि इसका कैमरा आंख की पुतली की तरह घुमेगा और स्टेबल फोटो भी खींचेगा और वीडियो की स्थिरता को भी बढ़ाएगा। एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस दोनों फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा कंपनी ने टीडब्यूएस नीयो भी लॉन्च किया है, जो कि भारत में कंपनी का पहला ट्रू वॉयरलेस ईयरबड्स है। 


चलिए जानते हैं वीवो एक्स 50 और वीवो एक्स 50 प्रो के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन के बारे में-

इसे भी पढ़ें: Redmi Note 9 भारत में हुआ लॉन्च, इसमें हैं 5 कैमरे और 5020mAh की बैटरी, जानें कीमत

वीवो एक्स 50 के स्पेसिफिकेशन-


कैमरा- एक्स 50 सीरीज़ की बात करें तो इसके प्राइमरी कैमरे में क्वॉड कैमरा सेटअप है। वीवो एक्स 50 में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी व 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड ऐंगल लेंस और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर कैमरा दिया गया है। यह फोन 20x डिजिटल ज़ूम सपोर्ट करता है। 

 

डिस्प्ले- वीवो के इस फोन में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1,080x2,376 पिक्सल) अल्ट्रा एमोलेड डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 92.8 प्रतिशत है और पिक्सल डेंसिटी 398 पीपीआई है।


अन्य फीचर- एक्सपर्ट्स के मुताबिक फोन के सॉफ्टवेयर की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट है, जो 8 जीबी तक रैम सपोर्ट करता है। एक्स 50 स्मार्टफोन के अंदर 33 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करने वाली 4,200 एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, 5जी, ब्लूटूथ वर्ज़न 5.1, यूएसबी टाइप-सी और अन्य फीचर्स शामिल हैं। वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन का वज़न केवल 171.5 ग्राम और मोटाई 7.49 एमएम है। सीथ ही इस स्मार्टफोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।


कीमत- वीवो एक्स 50 स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,990 रुपये और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 37,990 रुपये है। एक्स 50 फोन सीरीज़ में दो कलर फ्रॉस्ट ब्लू और ग्लेज़ ब्लैक रंग के ऑप्शन्स मिलते हैं। 

 

वीवो एक्स 50 प्रो के स्पेस्फिकेशंस- 

इसे भी पढ़ें: डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ Moto G 5G Plus, जानिए सभी फीचर्स

कैमरा- वीवो एक्स 50 प्रो में 48 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स 598 का मेन कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/1.6 है। साथ ही इसमें 13 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट लेंस, 8 मेगापिक्सल का वाइड-ऐंगल और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। टेक एक्सपर्ट की मानें तो इसमें एक शानदार गिम्बल कैमरा सिस्टम भी दिया गया है जो वीडियो को बेहतर और स्टेबल बनाता है। इसके अलावा इस कैमरा में बेहतर नाइट फॉटॉग्रफी सिस्टम, एक्सट्रीम नाइट वीज़न और ऐस्ट्रो मोड भी है।


डिस्प्ले- एक्स 50 प्रो में 6.56 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2376 पिक्सल) अमोलेड कवर्ड डिस्प्ले है, जिसमें 398 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, 92.6 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशयो है। साथ ही इसमें एचडीआर 10+ सपोर्ट शामिल है।


अन्य फीचर- एक्स 50 प्रो में 765 जी स्नैपड्रैगन ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है और यह एंड्रॉयड 10 सॉफ्टवेयर पर काम करता है। इसमें 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज है। वीवो एक्स 50 प्रो में फास्ट चार्जिंग वाला 4,315 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका वज़न 181.5 ग्राम और मोटाई 8.04 एमएम है। 


कीमत- भारत में वीवो एक्स 50 प्रो के 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की 49,990 रुपये कीमत रखी गई है। और एक्स 50 प्रो में एक ही कलर विकल्प अल्फा ग्रे रंग आता है। 

 

वीवो के दोनों ही फोन बायर्स के लिए 24 जुलाई से उपलब्ध होंगे। इनकी प्री-बुकिंग फ्लिपकार्ट, अमेज़न, रिलायंस डिजिटल, क्रोमा, पेटीएम मॉल, विजय सेल्स और टाटा क्लीक सहित ऑफलाइन व ऑनलाइन रिटेलर्स पर मिलेंगे। साथ ही लॉन्च हुए वीवो टीडब्यूएस नीयो की कीमत 5,990 रुपये है जिसमें 22 घंटे का म्यूज़िक प्लेबैक है और इनका वज़न केवल 4.7 ग्राम है।


- शैव्या शुक्ला

प्रमुख खबरें

परभणी पहुंचे राहुल गांधी, सोमनाथ सूर्यवंशी के परिवार से की मुलाकात, RSS-BJP पर साधा निशाना

Bigg Boss 18 के घर से हुआ वीकेंड पर डबल इविक्शन, Edin Rose और Yamini Malhotra घर से हुई बेघर

भारतीय टीम में 20 विकेट लेने की क्षमता बहुत अच्छी नहीं है: Cheteshwar Pujara

भारत ‘इस्तेमाल’ की हुई अभ्यास पिचों से नाखुश, एमसीजी क्यूरेटर ने कहा: प्रोटोकॉल का पालन किया