ट्रिपल रियर कैमरे वाले इस फोन की कीमत 4000 रुपये हुई कम, जानिए फोन की खासियत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 05, 2019

अगर आप एक ट्रिपल रियर कैमरा फोन खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 20 हजार के अंदर है तो ये मौका आपके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि वीवो ने वीवो वी 15 प्रो की कीमत में भारी कटौती की है। कंपनी ने  Vivo V15 Pro के 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 4000 रुपये की कटौती की है। ये फोन 28,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन इस साल इस फोन की कीमत अगस्त के महीने में कम करके 23,990 रुपये कर दी गई थी, लेकिन एक बार फिर इसमें कटौती की गई है और अब यह फोन आपको 19,990 रुपये में मिलेगा।

इसे भी पढ़ें: ये हैं 8 हजार से कम में आने वाले शानदार स्मार्टफोन

Vivo V15 Pro स्पेसिफिकेशन और फीचर

 

- वीवो वी15 प्रो एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9 पर चलता है। 

- इसमें 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) अल्ट्रा फुलव्यू डिस्प्ले है।

- हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 एआईई प्रोसेसर के साथ 6 जीबी रैम दिए गए हैं।

- Vivo V15 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी क्वाड पिक्सल सेंसर है। यह एफ/1.8 अपर्चर वाला लेंस है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का एआई सुपर वाइड सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। रियर कैमरे में एआई बॉडी शेपिंग और एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग का इस्तेमाल किया गया है। 

- सेल्फी के शौकीनों के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का पॉप अप कैमरा दिया गया है।

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

- फोन में इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा। 

- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक है। 

- स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिया गया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत