VIVO S1 Pro का ग्लोबल वैरिएंट लॉन्च, जानिए सभी फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 25, 2019

Vivo S1 Pro का ग्लोबल वैरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। वीवो एस1 प्रो को डायमंड आकार वाले कैमरा मॉड्यूल के साथ लॉन्च किया गया है। फोन की खासियत की बात करें तो इसमें  48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। साथ ही फोन में इन डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी है। फोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 8 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। आइये जानते हैं फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में।

इसे भी पढ़ें: Realme X2 Pro हुआ लॉन्च, इसमे हैं स्नैपड्रैगन 855+ प्रोसेसर और 64 मेगापिक्सल कैमरा

Vivo S1 Pro के स्पेसिफिकेशन

- वीवो एस1 प्रो ग्लोबल वेरिएंट एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। 

- स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। 

- स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है। 

- कैमरे की बात करें तो Vivo S1 Pro में एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए।

- इस फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा।

- फोन में 128 जीबी स्टोरेज है, माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है। 

- कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

- फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।

- Vivo के इस लेटेस्ट फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: ये हैं 15,000 रुपये से कम में चार रियर कैमरे वाले फोन, जानिए सभी फीचर्स और कीमत

Vivo S1 Pro की कीमत

वीवो एस1 प्रो के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत PHP 15,999 (लगभग 22,500 रुपये) तय की गई है। Vivo S1 Pro के दो कलर वेरिएंट हैं, फैंसी स्काई और ब्लैक। यह फोन भारत कब आएगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत