नयी दिल्ली। कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी ने विवो द्वारा अगले पांच साल के लिये आईपीएल टाइटल प्रायोजन अधिकार 2,199 करोड़ रूपये में खरीदने के बाद कहा कि कंपनी के लिये इस टी20 लीग से जुड़ाव काफी फायदेमंद रहा है। विवो को पेप्सी के जाने के बाद आईपीएल के पिछले दो सत्रों के लिये टाइटल प्रायोजक बनाया गया था, उसने सोमवार को पांच साल के लिये इसकी बोली अपने नाम की। विवो ने पिछले अनुबंध के हिसाब से प्रत्येक वर्ष 100 करोड़ रूपये के करीब दिया था लेकिन मौजूदा अनुबंध के हिसाब से बीसीसीआई को प्रत्येक वर्ष अब करीब 440 करोड़ रूपये का लाभ होगा।
मुख्य प्रबंध अधिकारी विवेक झांग ने कहा, 'आईपीएल के साथ अनुबंध हमारे ब्रांड के लिये काफी फायदेमंद साबित हुआ इसलिये इस मजबूत साझेदारी को जारी रखना स्वभाविक था।' विवो ने मई में प्रो कबड्डी के लिये भी पांच साल का टाइटल प्रायोजन हासिल किया था। इसी महीने के अंत में कंपनी ने 2018 और 2022 विश्व कप के लिये फीफा के साथ भी करार किया।