Vivo PMLA Case : अदालत ने आरोपियों की ईडी हिरासत दो दिन के लिए बढ़ायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2023

दिल्ली की एक अदालत ने चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के खिलाफ धन शोधन मामले में गिरफ्तार लावा इंटरनेशनल मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) हरी ओम राय समेत तीन लोगों की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत सोमवार को दो दिन के लिए बढ़ा दी।

अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश देवेंद्र कुमार जांगला ने लावा मोबाइल कंपनी के प्रबंध निदेशक राय, नितिन गर्ग और चीनी नागरिक गुआंगवेन कुआंग की हिरासत 18 अक्टूबर तक बढ़ाते हुए कहा कि ईडी के पास ‘‘हिरासत अवधि बढ़ाने की मंजूरी दिए जाने का आधार है।’’

आरोपियों को ईडी की हिरासत अवधि पूरी होने पर अदालत में पेश किया गया था। अदालत ने निर्देश दिया कि पूछताछ ऐसे स्थान पर की जाए जहां सीसीटीवी कैमरे लगे हो और फुटेज को संरक्षित की जाए। आरोपियों को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया था।

ईडी ने पिछले साल जुलाई में कंपनी और उससे जुड़े व्यक्तियों पर छापा मारा था, जिसमें चीनी नागरिकों और कई भारतीय कंपनियों से जुड़े एक बड़े धन शोधन गिरोह का भंडाफोड़ करने का दावा किया गया था। ईडी ने तब आरोप लगाया था कि भारत में करों के भुगतान से बचने के लिए वीवो द्वारा 62,476 करोड़ रुपये की भारी भरकम राशि ‘‘अवैध रूप से’’ चीन को अंतरित की गई थी।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप