विवेक ओबेरॉय के पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक से नो लुक आये सामने... देखें तस्वीरें

By रेनू तिवारी | Mar 18, 2019

भारत में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं ऐसे में विवेक ओबेरॉय की आने वाली फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक काफी चर्चा में है। विवेक ओबेरॉय ने इस फिल्म का पोस्टर लॉंच करते हुए फिल्म से अपना लुक भी रिलीज किया था। इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री मोदी का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म से जुड़ी खास खबर ये है कि सोशनन मीडिया पर ये फिल्म काफी सुर्खियां बटौर रही हैं, क्योंकि फिल्म से सेट से विवेक ओबेरॉय की प्रधानमंत्री मोदी के रोल में नो तस्वीरें लगातार शेयर हो रही है। ये तस्वीरे फिल्म के सेट की है इसका प्रमाण ट्रेड एनाल‍िस्ट तरण आदर्श ने दिया है इसको ट्वीट करके- 

यहां देखें तस्वीरें

फिल्मकार से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन संघर्ष को दिखाया गया हैं। एक साधारण कार्यकर्ता से प्रधानमंत्री बनने तक मोदी के जीवन के में जो अहम राजनीतिक पड़ाव रहे हैं उसे दिखाया गया है।

फिल्म का पहला पोस्टर लुक इसी साल 7 जनवरी को जारी किया गया था। 12 अप्रैल 2019 को फिल्म रिलीज किए जाने की तैयारी है। इसे ओमंग कुमार ने डायरेक्ट किया है जबकि संदीप स‍िंह, सुरेश ओबराय ने प्रोड्यूस किया है। 

प्रमुख खबरें

आशा है कि किसानों से किए वादों को पूरा करेगी सरकार: खरगे

हवाई पट्टी की ‘रिकार्पेटिंग’ एक महीने में नहीं हुई तो अधिकारियों को निलंबित किया जाएगा: गडकरी

सुबह-सुबह खाली पेट इन दो चीजों के खाने से बाल झड़ने बंद हो जाएंगे, जानें कैसे सेवन करें

Ishan Kishan और ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया तूफान, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ठोका शतक