डिब्रूगढ़-बागडोगरा-दिल्ली के लिए विस्तारा की दैनिक उड़ान होगी आरंभ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2019

नयी दिल्ली। विस्तारा विमानन कंपनी ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह इस साल तीन अप्रैल से असम के डिब्रूगढ़ से पश्चिम बंगाल के बागडोगरा के जरिए दिल्ली तक जाने वाली दैनिक उड़ान आरंभ करेगा। विमानन कंपनी ने बताया कि इस उड़ान के लिए बुकिंग आरंभ हो गयी है और बागडोगरा से डिब्रूगढ़ और डिब्रूगढ़ से बागडोगरा उड़ान के टिकट 2399 रुपए में उपलब्ध हैं। उसने बताया कि दिल्ली से डिब्रूगढ़ और डिब्रूगढ से दिल्ली जाने वाली उड़ान का टिकट 4999 रुपए में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें: उड़ान के दौरान ही विस्तारा एयरलाइंस के विमान में आई तकनीकी खराबी

विमानन कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि डिब्रूगढ़ से बागडोगरा जाने वाली उड़ान रोजाना अपराह्न 12 बजकर 25 मिनट पर रवाना होगी और अपराह्न एक बजकर 35 मिनट पर पहुंचेगी। इसके बाद विमान बागडोगरा से अपराह्न दो बजकर 10 मिनट पर रवाना होगा और दिल्ली में अपराह्न साढ़े चार बजे पहुंचेगा।

इसे भी पढ़ें: Vistara और Japan Airlines ने कोड साझा करने का समझौता किया

विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिल्ली से बागडोगरा जाने वाली उड़ान सुबह सात बजकर 55 मिनट पर रवाना होगी और सुबह 10 बजे पहुंचेगी। विमान इसके बाद डिब्रूगढ़ के लिए रोजाना पूर्वाह्न 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना होकर पूर्वाह्न 11 बजकर 50 मिनट पर पहुंचेगा।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti