सरवनन ने पाल नौकायन में पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 31, 2024

एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता विष्णु सरवनन लगातार दो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय सेलर (पाल नौकायन खिलाड़ी) बने जब उन्होंने बुधवार को यहां विश्व चैंपियनशिप के जरिए पेरिस खेलों में जगह बनाई।

मुंबई स्थित सेना नौकायन नोड में सूबेदार 24 साल के सरवनन ने यहां आईएलसीए-सात विश्व चैंपियनशिप में 152 प्रतिभागियों के बीच 26वें स्थान पर रहते हुए पेरिस खेलों के लिए क्वालीफाई किया।

वह पेरिस 2024 खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय पाल नौकायन खिलाड़ी हैं। सरवनन एशियाई देशों के खिलाड़ियों के बीच शीर्ष पर रहे। उन्होंने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सिंगापुर के खिलाड़ी को पछाड़ा। सरवनन का कुल स्कोर 174 रहा।

मानक नियमों के अनुसार इसमें से 49 के उनके न्यूनतम स्कोर को हटा दिया गया जिससे उनका नेट स्कोर 125 रहा। विष्णु 2019 अंडर-21 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता हैं।

प्रमुख खबरें

क्या आपको भी हो गया है डायरिया तो इन 5 नेचुरल ड्रिंक का सेवन करें, जल्द मिलेगी राहत

North Macedonia के नाइट क्लब में आग लगने से मरने वालों की संख्या 59 हुई

बीजेपी विधायक Asha Nautiyal ने की केदारनाथ में गैर-हिंदुओं पर प्रतिबंध की मांग, हरीश रावत ने साधा निशाना

Chaitra Navratri 2025: कब से शुरु हो रही हैं चैत्र नवरात्रि? मां दुर्गा का इस बार हाथी पर आगमन होगा