भौंकते नहीं सीधा काटते हैं, राधिका मदान की फिल्म कुत्ते इस दिन हो रही है रिलीज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 16, 2022

मुंबई। निर्माता-निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘कुत्ते’ देश भर में चार नवंबर को प्रदर्शित होगी। ‘कुत्ते’ के साथ ही भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। फिल्म की कहानी पिता-पुत्र ने लिखी है। ‘कुत्ते’ में अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन शर्मा, नसीरूद्दीन शाह, तब्बू और राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें: अवार्ड शो में इन 5 एक्ट्रेसेस ने बोल्डनेस से छुड़ाए सबके छक्के, कोई बिकिनी तो कोई सिर्फ कोट में आई नज़र

विशाल भारद्वाज ने शुक्रवार की रात अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ‘कुत्ते’ की रिलीज की तारीख की जानकारी दी। उन्होंने लिखा है, ‘‘कुत्ते चार नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अर्जुन कपूर, कोंकणा सेन, नसीरूद्दीन शाह, कुमुद मिश्रा, राधिका मदान, शार्दुल भारद्वाज और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं। निर्देशन आसमान भारद्वाज ने किया है।’’ गौरतलब है कि चार नवंबर को ही सुपरनेचुरल कॉमेडी ‘फोन भूत’ रिलीज हो रही है जिसमें कटरीना कैफ, इशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य भूमिका में हैं।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप