India-Canada Diplomatic Row: कनाडा के नागरिकों के लिए वीजा सेवा निलंबित, विदेश मंत्रालय ने कहा- पूर्वाग्रह से गस्त होकर भारत पर लगाए गए आरोप

By अभिनय आकाश | Sep 21, 2023

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बेहद ही गैर जिम्मेदाराना बयान और बेतुकी कार्रवाई के बाद भारत और कनाडा के रिश्तों में एक बेहद खराब दौर आ गया है। एक खालिस्तानी आतंकवादी की हत्या को लेकर कनाडा के प्रधानमंत्री ने भारत पर बेबुनियाद आरोप लगाए हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने इस मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि हां, हमने कनाडा सरकार को सूचित किया है कि हमारी पारस्परिक राजनयिक उपस्थिति में ताकत में समानता होनी चाहिए। उनकी संख्या कनाडा में हमारी तुलना में बहुत अधिक है... मुझे लगता है कि इसमें कमी होगी।

इसे भी पढ़ें: Sukhdool Singh की मौत से Canada की राजनीति गर्माई, Trudeau को Canadian MP Chandra Arya ने घेरा

बागची ने कहा कि भारत शुरू से कनाडा को चरमपंथी तत्वों के प्रति चेताता रहा है। कनाडा पीएम और सरकार के आरोप दुर्भाग्यपूर्ण और राजनीति से प्रेरित हैं। अरिंदम बागची ने कहा कि इस निज्जर मामले में कनाडा ने भारत के साथ कोई सूचना साझा नहीं की है। कनाडा की धरती से चलने वाली भारत विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार सबूत दिए गए लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। बागची ने कहा कि भारत ने जो एडवाइजरी जारी की है वो सभी के लिए है। सिर्फ हिंदुओं, स्टूडेंट्स के लिए नहीं। भारत भारतीयों को बांट कर नहीं देखता, सभी के लिए एडवाइजरी जारी करता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत अपने मिशनों की सुरक्षा के प्रति आश्वस्त है। विश्वास है की विएना संधि का पालन होगा। हमारे सुरक्षा प्रबंधों पर हम सार्वजनिक रूप से चर्चा नहीं करते। सिक्योरिटी सिचुएशन की वजह से हमारे अधिकारी वीजा आवेदन पर विचार नहीं कर पा रहे हैं। इसलिए अस्थाई रूप से काम रोका गया है। हम समय समय पर हालत की समीक्षा करते रहेंगे और फिर आगे का निर्णय लेंगे।

इसे भी पढ़ें: जेल में बंद Lawrence Bishnoi की गैंग ने ली गैंगस्टर सुक्खा की हत्या की जिम्मेदारी! कनाडा में अज्ञात हमलावरों ने मारी गोली

भारत ने की 5 बड़ी कार्रवाई

भारत ने ट्रूडो के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है और खालिस्तानियों पर कार्रवाई की नसीहत दी है।  

भारत ने कनाडा के राजनयिक को बाहर का रास्ता दिखाया। 

कनाडा के नागरिकों के लिए भारत का वीजा फिलहाल बंद कर दिया गया है।  

एनआईए की तरफ से 43 गैंगस्टर की लिस्ट जारी की गई। 

कनाडा में भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी की गई।  

 

प्रमुख खबरें

एयरपोर्ट पर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़के विराट कोहली, परिवार की प्राइवेसी को लेकर फूट पड़ा गुस्सा

Glycerine Skin Benefits: ग्लिसरीन देगा चेहरे पर चांद सा निखार, यहां जानिए इस्तेमाल करने का बेहतरीन तरीका

IND vs AUS: इस पूर्व खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को दी चेतावनी, टॉप ऑर्डर फिर से बढ़ा सकता है चिंता

ललित मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई, माल्या बोले- हम दोनों के साथ भारत में गलत हुआ दोस्त