By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 29, 2019
मुंबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ मतभेद की खबरों को नकारते हुए इन खबरों को बकवास और सरासर झूठ करार दिया । उन्होंने यह भी कहा कि उनका रोहित से कोई मतभेद नहीं है। विश्व कप से भारत के बाहर होने के बाद ऐसी खबरें थी कि भारतीय खेमे में गुटबाजी है । इनमें यह भी कहा गया कि रोहित और कोहली की ठनी हुई है । अलग अलग प्रारूपों में अलग अलग कप्तान की भी अटकलें लगने लगी थी।
वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम की रवानगी से पहले कोहली ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘‘यह स्तब्ध करने वाला है। ये खबरें बकवास हैं। लोग झूठ परोस रहे हैं।’’ कोच रवि शास्त्री ने भी इन खबरों को बकवास कहा। कोहली ने कहा कि रोहित से उनके संबंध अच्छे हैं। उन्होंने कहा ,‘‘ हमारे बीच कोई मसला नहीं है। यदि मुझे कोई पसंद नहीं है तो वह मेरे चेहरे पर दिख जायेगा। मैने पिछले कुछ दिनों में बहुत कुछ सुना है लेकिन टीम का माहौल अच्छा नहीं होता तो हम अच्छा नहीं खेल पाते।’’
इन अटकलों को हवा तब मिली जब कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डाला जिसे बाद में डिलीट कर दिया गया। कोहली ने कहा, ‘‘मैं लंबे समय से यह देख रहा हूं। निजी जिंदगी को बीच में घसीटा जा रहा है। यह एक समय के बाद अपमानजनक हो जाता है। मैं 11 साल से और रोहित 10 साल (12 साल) से खेल रहा है। यह अजीब है कि लोग बाहर से इस तरह की बातें गढ रहे हैं।’’ कोहली ने कहा कि खिलाड़ियों का आपसी तालमेल अच्छा नहीं होता तो टीम बढिया प्रदर्शन नहीं कर पाती।
शास्त्री के कोच बने रहने से हमें खुशी होगी: कोहली
आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत की हार से हुई आलोचना के बाद भी भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि वह चाहते है कि रवि शास्त्री टीम के कोच बने रहें। टीम के कोचिंग स्टाफ का करार विश्व कप के बाद खत्म हो गया था लेकिन उन्हें 45 दिनों का विस्तार दिया गया है जो वेस्टइंडीज दौरे तक जारी रहेगा। वेस्टइंडीज रवाना होने से पहले कोहली ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ सीएसी (क्रिकेट सलाहकार समिति) ने इस मुद्दे पर अभी तक मुझ से संपर्क नहीं किया है। रवि भाई के साथ हम सब का तालमेल काफी अच्छा है और इससे (अगर वह कोच बने रहते है) हम सब काफी खुश होंगे।’’
टेस्ट चैंपियनशिप से लंबे प्रारूप को बढ़ावा मिलेगा : कोहली
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने सोमवार को कहा कि एक अगस्त से शुरू हो रही आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेल के लंबे प्रारूप को प्रासंगिक बनाएगी और इससे उसे बढ़ावा मिलेगा जिसकी अभी उसे सख्त जरूरत है। टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र में आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज की नौ टीमें अगले दो साल में 27 श्रृंखलाओं के 71 टेस्ट मैचों में खिताब के लिए भिड़ेंगी। शीर्ष दो टीमें इसके बाद लार्ड्स में जून 2021 में फाइनल मुकाबला खेलेंगी। कोहली ने वेस्टइंडीज दौरे के लिये टीम की रवानगी से पूर्व संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो यह टेस्ट क्रिकेट के लिये बहुत अच्छा है। हम सभी इसको लेकर उत्साहित हैं क्योंकि हम सभी को लगता हैक कि एक बड़ी श्रृंखला या दौरे या एकमात्र टेस्ट या दो टेस्ट पर्याप्त नहीं है। मेरा मानना है कि हम जितने भी टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं, टेस्ट चैंपियनशिप उन्हें प्रासंगिक बनाएगी।’’