लंदन। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के जुनून और जज्बे को सलाम करते हुए स्वीकार किया कि उनकी टीम ने आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी फाइनल में छोटी–छोटी गलतियां की जो कि आखिर में उन्हें भारी पड़ी। जसप्रीत बुमरा ने अगर शुरू में नोबाल नहीं की होती तो फखर जमां तीन रन पर आउट हो जाते लेकिन उन्होंने बाद में 114 रन बनाये जिससे पाकिस्तान चार विकेट पर 338 रन बना गया। इसके जवाब में भारतीय टीम 158 रन पर ढेर हो गयी। कोहली ने मैच के बाद कहा, 'छोटी छोटी गलतियां बहुत भारी पड़ सकती हैं लेकिन हमने क्रिकेट का एक मैच ही गंवाया है। हमें अब इसको पीछे छोड़कर आगे बढ़ना होगा और गलतियों से सीख लेनी होगी।' उन्होंने पाकिस्तान को जीत का श्रेय दिया और माना कि उनकी टीम खेल के हर विभाग में दोयम दर्जे की साबित हुई।
कोहली ने कहा, 'मैं पाकिस्तान को बधाई देना चाहता हूं। उनके लिये यह टूर्नामेंट शानदार रहा। जिस तरह से उन्होंने पूरा पासा पलटा उससे पता चलता है कि उनके पास प्रतिभा की कमी नहीं है। उन्होंने फिर से साबित कर दिया कि जब उनका दिन होता है तो वे किसी को भी उलटफेर का शिकार बना सकते हैं।' उन्होंने कहा, 'हमारे लिये निराशाजनक है लेकिन मेरे चेहरे पर मुस्कान है क्योंकि हम अच्छा खेलकर फाइनल तक पहुंचे। पाकिस्तान को श्रेय जाता है। उन्होंने हमें सभी विभागों में हराया। खेल में ऐसा होता है।' कोहली ने कहा, 'हम किसी को भी हल्के से नहीं ले सकते हैं लेकिन उन्होंने अच्छा जज्बा और जुनून दिखाया। गेंदबाजी में हम विकेट लेने के कुछ और मौके निकाल सकते थे। हमने सर्वश्रेष्ठ कोशिश की लेकिन गेंदबाजी में भी वे आक्रामक थे। हम डटकर नहीं खेल पाये। हार्दिक की पारी बेजोड़ थी।'