हार के बाद विराट कोहली बोले, हम हर दिन बहाना नहीं बना सकते

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 08, 2019

बेंगलुरू। लगातार छह मैचों में हार से आहत रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों मिली पराजय के बाद कहा कि उनकी टीम फिर से मौकों का फायदा उठाने में नाकाम रही और हार के लिये हर दिन बहाना नहीं बनाया जा सकता।  बेंगलोर ने आठ विकेट पर 149 रन बनाये लेकिन वह इसका बचाव नहीं कर पाया और दिल्ली ने चार विकेट से जीत दर्ज की।

इसे भी पढ़ें: पाक कप्तान सरफराज की टिप्पणी से आमिर के विश्व कप चयन पर संशय

कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हम सोच रहे थे कि 160 का स्कोर प्रतिस्पर्धी होगा लेकिन हम नियमित अंतराल में विकेट गंवाते रहे और इसलिए मैं आखिर तक क्रीज पर बने रहना चाहता था। यहां तक कि 150 रन के स्कोर पर भी अगर हमने मौकों का फायदा उठाया होता तो उनके लिये मुश्किल हो सकती थी। हमें इन मौकों का फायदा उठाने की जरूरत है, हर दिन बहाना नहीं बनाया जा सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मैच वाले दिन कभी अच्छा खेल नहीं दिखा पाये। इस सत्र में आरसीबी की यही कहानी है। ’’

इसे भी पढ़ें: राजस्थान रायल्स पर शाही जीत से कोलकाता नाइटराइडर्स शीर्ष पर

कोहली ने 33 गेंदों पर 41 रन बनाये और उन्होंने कहा कि उनके पास इस तरह की पारी खेलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था।  उन्होंने कहा, ‘‘इस विकेट पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था। जब एबी डिविलियर्स आउट हुआ तो मुझे पारी संवारनी पड़ी। स्टोइनिस भी अच्छा खेल रहा था और अक्षदीप भी। जब एक सीनियर खिलाड़ी आउट होता है तो दूसरे सीनियर को पारी संवारनी होती है। मैं उस चरण में आउट होकर खुश नहीं था। अगर मैं टिका रहता तो टीम के लिये 25-30 रन और बना सकता है। मुझे लगता है कि 160 रन अच्छा स्कोर होता। ’’

 

प्रमुख खबरें

Ashneer Grover vs Salman Khan | Bigg Boss 18 शो में बुलाकर सलमान खान ने मंच पर की गेस्ट अशनीर ग्रोवर की बेइज्जती?

भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर उड़ाया गर्दा, दुश्मन को एकतरफा मैच में दी पटखनी

UP के मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने मध्य प्रदेश में दिखाई दादागिरी तो युवकों ने कर दी पिटाई, पिस्टल भी लूट ली

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा, नए प्रधान के चुनाव का रास्ता साफ