मैच से पहले टीम इंडिया कर रही है मस्ती, विराट कोहली ने पोस्ट की यह तस्वीर

By निधि अविनाश | Dec 20, 2019

दिल्ली। भारतीय टीम अपने तीसरे और आखिरी घरेलू वनडे सीरीज के लिए कटक पहुंच गई है। वेस्ट इंडीज के खिलाफ भारत ने दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है और अब अंतिम मैच के लिए भारत और वेस्ट इंडीज की टीम रविवार को आखिरी मैच बारामती स्टेडियम में खेलेंगी।

इसी बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दो तस्वीरें पोस्ट की हैं जिसमें वह अपने टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं। इस सेल्फी में विराट खिलाड़ियो के साथ काफी खुश नजर आ रहे है। इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए विराट ने कैप्शन देकर लिखा है कि 'एक खाली दिन और दोपहर में लड़कों के साथ वही करते हुए जो हमें चाहिए।'

इसे भी पढ़ें: चयनकर्ताओं की नियुक्ति के लिये अगले कुछ दिन में गठित होगी सीएसी : गांगुली

विराट कोहली की पहली तस्वीर में केदार जाधव, केएल राहुल, जडेजा और श्रेयस अय्यर हसंते हुए नजर आ रहे है तो वहीं दूसरी तस्वीर में विराट के साथ ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल नजर आ रहे हैं।

प्रमुख खबरें

मनमोहन सिंह के सम्मान में भारतीय खिलाड़ियों ने बांह पर काली पट्टी बांधी

राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी

राष्ट्रीय शोक के कारण उपराष्ट्रपति धनखड़ की जम्मू यात्रा पुनर्निर्धारित

जालना में चीनी मिल के सल्फर टैंक में विस्फोट से दो लोगों की मौत, एक घायल