BGT के लिए ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने किया टीम इंडिया का अनोखा स्वागत, अखबारों में दी विराट कोहली को स्पेशल जगह

By Kusum | Nov 12, 2024

22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो रहा है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने में तकरीबन 10 दिन का वक्त बचा हुआ है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मीडिया में विराट कोहली का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के कई अखबारों ने विराट कोहली की तस्वीर पहले पन्ने पर लगाए हैं। इसके अलावा कई अखबारों में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले पन्ने पर दिखाया गया है। साथ ही इन तस्वीरों की खास बात ये है कि अंग्रेजी के अलावा यहां हिन्दी और पंजाबी भाषा का इस्तेमाल हुआ है। 

 

विराट कोहली की तस्वीर को अखबार के पहले पन्ने पर प्रमुखता से दिखाया गया है। इसके अलावा इन अखबारों ने यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत को पहले पन्ने पर छापा है। साथ ही हिन्दी में लिखा है कि युगों की लड़ाई... वहीं यशस्वी जायसवाल के फोटो के साथ पंजाबी में लिखा है कि नवम राजा यानी कि नाया राजा। सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई अखबारों की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं। 


ऑस्ट्रेलियाई अखबारों में भारतीय खिलाड़ियों की पहले पन्ने पर तस्वीरें और हिन्दी के इस्तेमाल के बाद स्थानीय जर्नलिस्ट भी हैरान हैं। वहीं पाकिस्तान के वनडे और टी20 कोच जेसन गिलेस्पी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया पर भड़ास निकाली थी। गिलेस्पी का कहना था कि, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी20 मुकाबला खेला जा रहा है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की मीडिया पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज के बजाय बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर ज्यादा फोकस कर रही है जबकि PAK vs AUS सीरीज को जगह तक नहीं दी गई है। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी