अत्याधिक अपील के लिए विराट पर लगा मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2019

साउथम्पटन। भारतीय कप्तान विराट कोहली पर शनिवार को यहां अफगानिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान आक्रामक तरीके से अपील करने के लिये उनकी मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोहली को खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ की आईसीसी की आचार संहिता की धारा 2.1 के उल्लघंन का दोषी पाया गया जो एक अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अत्यधिक अपील से संबंधित है।’’

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान पर मिली जीत टीम का जज्बा दिखाने के लिए अहम थी: कोहली

शनिवार को मैच के दौरान यह घटना अफगानिस्तान की पारी के 29वें ओवर में घटी जब कोहली अंपायर अलीम डार की ओर बढ़े। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रहमत शाह के पगबाधा आउट करने की अपील की गयी थीं यह आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन है जिसमें न्यूनतम सजा अधिकारी की फटकार होती है जबकि अधिकतम सजा खिलाड़ी की मैच फीस से 50 प्रतिशत कटौती, एक या दो डिमैरिट अंक होते हैं। 

इसे भी पढ़ें: कोहली का बच्चों को संदेश, क्रिकेट आपको बनाएगा बेहतर इंसान

कोहली ने अपराध स्वीकार कर इस जुर्माने को स्वीकार लिया है जो मैच रैफरियों के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के मैच रैफरी क्रिस ब्राड द्वारा लगाया गया था। इसलिये अधिकारिक सुनवाई की जरूरत नहीं पड़ीं इसके अलावा कोहली के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक डिमैरिट अंक जुड़ गया है जो सितंबर 2016 में संशोधित संहिता के आने के बाद उनका दूसरा अपराध है।कोहली के अब दो डिमैरिट अंक हैं। उन्हें 15 जनवरी 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्रिटोरिया टेस्ट के दौरान एक डिमैरिट अंक मिला था। जब एक खिलाड़ी 24 महीने के अंदर चार या इससे ज्यादा अंक पर पहुंच जाता है तो इन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है और खिलाड़ी प्रतिबंधित हो जाता है। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल की एक और गारंटी, बोले- सिक्योरिटी गार्ड रखने के लिए RWAs को पैसे देगी AAP सरकार

Maha Kumbh 2025: 2,700 सीसीटीवी कैमरे रखेंगे भीड़ पर नजर, अंडरवाटर ड्रोन किए गए तैनात

Chandrashekhar Azad ने दिया विवादित बयान, कहा- Maha Kumbh में सिर्फ पापी लोग अपने पाप धोने जाएंगे

शपथ लेते ही पुतिन से मिलेंगे ट्रंप, महामुलाकात का शेड्यूल हो गया तैयार!