तंजानिया में जन्मीं दादी ने दिया विराट और रोहित को जीत का आशीर्वाद, जानिए कौन हैं दादी मां ?

By अनुराग गुप्ता | Jul 03, 2019

भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले गए वर्ल्ड कप मुकाबले को टीम इंडिया 28 रनों से जीत लिया। लेकिन मैच के दौरान कुछ तस्वीरें ऐसी देखी गईं, जिन्होंने पूरी दुनिया के दिलों को जीता। इन्हीं में शामिल है 87 साल की दादी मां। जिन्होंने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा को आशीर्वाद एवं दुआएं दीं। कहते हैं बड़ों का आशीर्वाद मिल जाए तो सारी दुविधाओं को इंसान आसानी से पार कर लेता है और दादी ने तो बड़े ही प्यार से दोनों खिलाड़ियों को आशीर्वाद दिया और दुआ दी कि इस बार का विश्व कप खिताब भी आप ही जीतें।

87 साल की दादी का नाम चारुलता है। इनका जन्म पहले विश्व कप से 43 साल पहले हुआ था। बीते दिनों शतकीय पारी खेलकर मैन ऑफ द मैच तो रोहित शर्मा बने लेकिन सोशल मीडिया ने दादी चारुलता को 'फ़ैन ऑफ़ द टूर्नामेंट' के खिताब से नवाजा। दादी को पूरे जोश के साथ भारतीय टीम को चियरअप करते हुए देखा गया और विराट कोहली भावुक हो गए। मैच के तुरंत बाद ही विराट और रोहित दादी के पास पहुंच गए और उनके साहस को देखकर आत्मविश्वास से भर गए।

कौन हैं दादी मां?

चारुलता पटेल के हौसले को देखकर आईसीसी ने उनका एक छोटा-सा इंटरव्यू भी किया। रिधिमा पाठक ने उनसे कई सवाल पूछे और उन्होंने बड़े ही प्यार से सारे सवालों को जवाब दिया। उन्होंने बताया कि मैं भारत में पैदा नहीं हुई, मैं तंजानिया में जन्मी हूं लेकिन मेरा परिवार भारत से है और मुझे इस बात का गर्व है। 

क्रिकेट के प्रति कैसे जागा दादी चारूलता का प्यार

दादी आगे बताती हैं कि उनके बच्चे काउंटी क्रिकेट खेलते हैं और उन्हें देख-देखकर ही वो इस खेल की प्रशंसक बन गईं। आगे दादी ने कहा कि अब तक करीबी 3-4 लोगों ने उनसे सवाल पूछे। अब उन्हें शर्म आ रही है। इसी बीच दादी ने कहा कि इस बार का विश्व कप तो भारत ही जीतने वाला है। 1983 विश्व कप की बात करते हुए दादी ने कहा कि जब भारत पहली बार विश्व विजेता बना था उस वक़्त भी वो इंग्लैंड में ही थीं।

आपको जानकारी दे दें कि विराट और रोहित के साथ दादी की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। विराट कोहली ने दादी चारुलता से मुलाकात के बाद ट्वीट पर लिखा कि हम अपने सभी प्रशंसकों के प्यार और साथ के लिए उन्हें धन्यवाद कहना चाहेंगे, खासतौर पर चारुलता पटेल जी को। वो 87 साल की हैं और मैंने अभी तक जितने लोगों को देखा है वो उनमें संभवत: सबसे अधिक समर्पित प्रशंसक हैं।

कोहली इतने में ही नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि उम्र तो सिर्फ़ एक संख्या है, आपका जोश और जुनून आपको कहीं भी ले जा सकता है। अब उनके आशीर्वाद के साथ अगले लक्ष्य की ओर...

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?