विराट कहोली को मिला एक महीने का लंबा ब्रेक, पत्नी अनुष्का और बेटी संग के साथ पहुंचे पेरिस

By निधि अविनाश | Jul 20, 2022

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली को इन दिनों एक महीने के लंबे ब्रेक पर भेज दिया गया है। इसी को देखते हुए विराट अब अपनी पत्नी अनुष्का और बेटी वामिका के साथ पेरिस पहुंच गए हैं। बता दें कि कोहली यहां अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने आए है। इसकी जानकारी खुद बॉलीवुड एकट्रेस अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी से दी है। उस स्टोरी में अनुष्का ने हैलो लिखकर पैरिस का मौसम भी बताया है। इंग्लैड के खिलाफ टी20 और वनडे मैचों की सीरीज खेलने के बाद विरोट कोहली को एक महीने के लिए फ्री कर दिया है। कोहली को अगले महीने तक कोई भी सीरीज नहीं खेलना है।

इसे भी पढ़ें: IND vs ZIM SCHEDULE: टीम इंडिया करेगी जिंबाब्वे का दौरा, सीरीज के कार्यक्रम का हुआ ऐलान

इसी को देखते हुए कोहली ने एक महीने की छुट्टी पेरिस में मनाने का ठान लिया है। बता दें कि टीम इंडिया अब वेस्टइंडीज दौरे पर पहुंची है जहां भारतीय टीम को तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलना है। ढाई साल से खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली को आराम दिया गया है। कोहली का इंग्लैंड दौरा काफी खराब रहा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में कोहली ने 31 (11, 20) रन बनाए थे। विराट कोहली ने ढाई साल से न ही शतक मारा है और न ही पांच महीनों से फिफ्टी लगा पाए है। कोहली ने अपना पिछला शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में लगाया था।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा