By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 24, 2017
कानपुर। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे श्रृंखला में मिली जीत से उत्साहित भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला हार्दिक पंड्या ने कहा कि इन दोनो सीरीज को जीतने से भारतीय टीम का मनोबल काफी बढा हुआ है और वह 26 जनवरी से शुरू होने जा रही टी 20 में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते थे और अब कप्तान विराट कोहली भी वही कर रहे हैं। ग्रीन पार्क में टी 20 मैच से पहले आज अभ्यास सत्र से पूर्व पत्रकार वार्ता में पंड्या ने कहा टीम इंडिया ने जैसे जोश के साथ टेस्ट सीरीज और वन डे सीरीज जीती है, वैसे ही उत्साह के साथ टी20 सीरीज भी खेलेंगे।
उन्होंने कहा कि टीम में कुछ नये खिलाड़ी शामिल हुये है, इनसे टीम और मजबूत होगी और टी20 में भी टीम इंडिया अपना बेहतर प्रदर्शन करेंगी। उनसे पूछा गया कि धोनी के बाद कोहली के कप्तान बनने से क्या बदलाव देखते है, इस पर उन्होंने कहा कि कप्तान धोनी भी मैच के दौरान बल्लेबाजों और गेंदबाजो का निरंतर उत्साह बढ़ाते रहते है और सुझाव दिया करते थे, ठीक उसी तरह अब विराट कोहली भी खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते है। अपने बारे में बताते हुये उन्होंने कहा कि एक दिवसीय क्रिकेट मैचो से उनका विश्वास बढ़ा है और उन्होंने अपनी फिटनेस पर भी काफी काम किया है।