Republic Day Celebrations में बैठक स्थल के पास गाड़ियों से उतर सकते हैं वीआईपी: Delhi Traffic Police

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 25, 2024

दिल्ली यातायात पुलिस ने बुधवार को कहा कि वे इस बार गणतंत्र दिवस पर वरिष्ठ नौकरशाहों और राजनेताओं सहित वीआईपी लोगों को कर्तव्य पथ पर आयोजित समारोह में उनके बैठने की जगह के पास गाड़ियों से उतरने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं। पुलिस ने कहा कि अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) को उनके बैठने की जगह के पास छोड़ने के बाद, कारों को एक निर्दिष्ट पार्किंग स्थल पर भेजा जाएगा।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान अति विशिष्ट(वीआईपी) पार्किंग की जगह हमेशा आवश्यकता से कम होती है। इस बार हमने अति विशिष्ट लोगों (वीआईपी) के लिए बैठने की जगह के पास उतरने की सुविधा प्रदान की है और उनका वाहन निर्दिष्ट पार्किंग में जा सकता है। उन्होंने बताया कि विज्ञान भवन के पीछे पार्किंग स्थल 3 और 4 में 300 वाहनों के खड़े होने की क्षमता है।

प्रमुख खबरें

Sambhal: बीजेपी समर्थकों की भी जारी करें तस्वीरें..., अखिलेश का योगी सरकार पर पलटवार

बिहार से निकलकर दिल्ली की राजनीति में सक्रिय हैं Sanjeev Jha, बुराड़ी से लगातार तीन बार जीत चुके हैं चुनाव

विपक्ष के साथ खड़े हुए भाजपा सांसद, वक्फ बिल पर JPC के लिए मांगा और समय, जगदंबिका पाल का भी आया बयान

राजमहलों को मात देते VIP Camp बढ़ाएंगे Maha Kumbh 2025 की शोभा