हिंसा से हांगकांग पतन के रास्ते पर जाएगा, जहां से वापसी संभव नहीं होगी: कैरी लैम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 13, 2019

हांगकांग। हांगकांग की नेता कैरी लैम ने मंगलवार को चेतावनी दी कि हिंसा से शहर पतन की राह पर जाएगा, जहां से वापसी संभव नहीं होगी। लैम ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ हिंसा, चाहे उसका इस्तेमाल किया जाए या उसे नजर अंदाज किया जाए, हांगकांग को पतन के ऐसे रास्ते पर ले जाएगी, जहां से वापसी संभव नहीं होगी। इससे हांगकांग का समाज चिंताजनक और खतरनाक स्थिति में पहुंच जाएगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ गत एक हफ्ते में हांगकांग की स्थति बहुत ही चिंताजनक और खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है।’’

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ की रूस यात्रा निवेश के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगी

लैम ने सप्ताहांत सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प के दौरान पुलिस कार्रवाई का बचाव किया। उन्होंने कहा कि पुलिस ने‘ बहुत ही कठिन परिस्थतियां’ का सामना किया और वे बल का इस्तेमाल करने पर कठोर दिशा निर्देशों से बंधे थे।

इसे भी पढ़ें: रूस के मिसाइल परीक्षण स्थल पर हुआ विस्फोट, 5 वैज्ञानिकों की मौत

हालांकि, उन्होंने चीन को हांगकांग के नागरिकों को प्रत्यर्पित करने की इजाजत देने संबंधी विधेयक वापस लेने पर कुछ नहीं कहा, जो प्रदर्शनाकारियों की एक अहम मांग है। लैम ने सभी पक्षों से मतभेदों को एक ओर रख शांत रहने की अपील की। इस बीच, प्रदर्शन के कारण बंद हांगकांग हवाई अड्डे को मंगलवार सुबह उड़ानों के लिए खोल दिया गया। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने कहा,‘‘ चेक इन सुविधा बहाल कर दी गई है।’’

 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ