Wrestlers Protest: जयचंद, जहरीला नाग, चापलूस, विनेश फोगाट ने योगेश्वर दत्त पर साधा निशाना, कहा- महिला पहलवानों की आपबीती पर हंसता रहा

By अभिनय आकाश | Jun 23, 2023

घटनाओं के एक चौंकाने वाले मोड़ में भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने साथी पहलवान योगेश्वर दत्त पर तीखा हमला किया है। विनेश फोगाट ने कहा कि वो पहलवानों और कोचों को महिला पहलवानों के धरने में शामिल होने से लगातार रोक रहा था। बता दें कि दत्त द्वारा फोगट और पांच अन्य को एशियाई खेलों और विश्व चैंपियनशिप ट्रायल से दी गई छूट पर सवाल उठाने के बाद तीखी नोकझोंक हुई। फोगट ने ट्विटर पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा कुश्ती जगत समझ गया कि योगेश्वर बृजभूषण की थाली से बचा हुआ खाना खा रहे थे। अगर कोई समाज में अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता है, तो योगेश्वर निश्चित रूप से बयान देते हैं। 

इसे भी पढ़ें: एशियाई खेलों के लिये पहलवानों के नाम देरी से भेजने के आईओए के अनुरोध को ठुकरा सकता है ओसीए

एशियाई खेलों में दो बार और राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक जीतने वाली विनेश फोगाट ने दत्त को बृज भूषण का कमीना और अपनी ही बिरादरी को धोखा देने वाला व्यक्ति करार दिया। उन्होंने ट्विट करते हुए कहा कि योगेश्वर दत्त का वीडियो सुना तो उसकी वह घटिया हंसी दिमाग़ में अटक गई। वह महिला पहलवानों के लिए बनी दोनों कमेटियों का हिस्सा था। जब कमेटी के सामने महिला पहलवान अपनी आपबीती बता रही थीं तो वह बहुत घटिया तरह से हंसने लगता। जब 2 महिला पहलवान पानी पीने के लिए बाहर आयीं तो बाहर आकर उनको कहने लगा कि कुछ ना हो बृजभूषण का, जाके अपनी प्रैक्टिस कर लिया करो। 

इसे भी पढ़ें: Wrestlers Protest: साक्षी मलिक और बबीता फोगाट के बीच शुरू हुई जुबानी जंग, दोनों के बीच जारी है ट्विटर वॉर

विनेश फोगाट ने कहा कि समाज में कोई भी अन्याय के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाता है तो योगेश्वर ज़रूर उल्टियाँ करता है। पहले किसानों, जवानों, छात्रों, मुसलमानों, सिखों पर घटिया टिप्पणियाँ कीं और अब महिला पहलवानों को बदनाम करने में लगा हुआ है। समाज से ग़द्दारी के कारण ही दो बार चुनाव में औंधे मुँह गिरे हो तुम। और मैं चैलेंज करती हूँ कि कभी ज़िंदगी में चुनाव नहीं जीतोगे, क्योंकि समाज ज़हरीले नाग से हमेशा सावधान रहता है और उसके कभी पैर नहीं लगने देता। कुश्ती जगत को आपका बृजभूषण के तलवे चाटना हमेशा याद रहेगा। महिला पहलवानों को तोड़ने में इतना ज़ोर मत लगाओ, बहुत पक्के इरादे हैं इनके. ध्यान रखना कहीं ज्यादा जोर लगवाने से कमर न टूट जाए। रीढ़ तो पहले ही बृजभूषण के पैरों में रख चुके हो। तुम बहुत संवेदनहीन इंसान हो. ज़ालिम के हक़ में खड़े हो उसकी चापलूसी कर रहे हो।

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी