Vinesh Phogat ने CAS के फैसले से पहले पेरिस ओलंपिक खेल गांव छोड़ा, अब भी नहीं कर रही हैं किसी से भी बात

By रितिका कमठान | Aug 13, 2024

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह के बाद खेल गांव से रवाना हो गई है। विनेश फोगाट सोमवार को खेल गांव से आई है। पहलवान के मंगलवार को नई दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है, जब खेल पंचाट न्यायालय (सीएएस) पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के बाद संयुक्त रजत पदक के लिए उनकी याचिका पर बहुप्रतीक्षित फैसला सुनाएगा।

गौरतलब है कि भारतीय खेल जगत पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर नतीजे का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। बता दें कि विनेश ने सीएएस से अपील की और क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुज़मान लोपेज़ के साथ संयुक्त रजत पदक की मांग की, जो सेमीफाइनल में भारतीय पहलवान से हार गई थीं, लेकिन उनके अयोग्य घोषित होने के बाद फाइनल मुकाबले में उनकी जगह ली थी।

सीएएस के फैसले की सकारात्मक उम्मीद
भारत को मंगलवार को सीएएस से सकारात्मक फैसले की उम्मीद है, लेकिन इंडिया टुडे के करीबी सूत्रों ने पुष्टि की है कि पिछले सप्ताह अयोग्य घोषित किए जाने के बाद से विनेश बेहतर महसूस कर रही हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक किसी से बात नहीं की है। हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक खेल गांव से उनके रवाना होने से पहले सूत्रों ने वेबसाइट को बताया, "विनेश अब थोड़ा बेहतर महसूस कर रही हैं, उन्होंने थोड़ा खाना भी शुरू कर दिया है। हालांकि वह किसी से बात नहीं कर रही हैं। हम सभी उनके साथ हैं।"

बाहर हुई थी विनेश
पेरिस ओलंपिक के दौरान पिछले मंगलवार को जापान की युई सुसाकी के खिलाफ जीत सहित तीन जीत हासिल की थी। इसके साथ ही विनेश ने कुश्ती जगत में तहलका मचा दिया था। विनेश महिलाओं की 50 किग्रा फ्रीस्टाइल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचने वाली खिलाड़ी थी। मगर विनेश को अमेरिका की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ खिताबी मुकाबले से बाहर कर दिया गया क्योंकि सुबह वजन करते समय उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक पाया गया।  

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत