Bigg Boss 17 । आज से तू अलग, मैं अलग.... Dil से निकलकर Dimaag के घर में पहुंचे Vikas Jain, पत्नी Ankita Lokhande हो गई आहत

By एकता | Nov 13, 2023

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे और उनके पति विकास जैन एक बार फिर से अपने झगडे की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, बिग बॉस ने दिवाली के मौके पर घर में एक बड़ा हेर-फेर किया। उन्होंने विकास को 'दिल' के घर से निकालकर 'दिमाग' वाले घर में शिफ्ट कर दिया। बिग बॉस के इस फैसले से अंकिता परेशान हो गयी। वहीं दूसरी तरफ विकास को खुशी से झूमते देखा गया। विकास की इस हरकत ने अभिनेत्री को और ज्यादा उदास कर दिया और फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गयी। इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अंकिता और विकास को बुरी तरफ लड़ते देखा जा सकता है।

 

इसे भी पढ़ें: Raghav Chaddha के जन्मदिन पर इमोशन हुई Parineeti Chopra, कहा- भगवान का सबसे अच्छा उपहार


बिग बॉस तक ने अपने हैंडल पर वीडियो शेयर किया है। वीडियो आने वाले लेटेस्ट एपिसोड का प्रोमो है, जिसमें अंकिता और विकास को लड़ते देखा जा सकता है। दिमाग के घर में शिफ्ट होने के बाद विकास को मस्ती करते देखा गया, जब ये बात अंकिता को पता चली वो उदास हो गयी। विकास अपनी उदास पत्नी को मनाने उनके पास आये। लेकिन अभिनेत्री ने उन्हें पैर से दूर कर दिया। अभिनेत्री ने उन्हें कहा, 'चले जाओ। तुम्हें मुझसे बात करने के लिए आने की जरूरत नहीं है। तुम कितने स्वार्थी हो, मूर्ख हो। दिमाग ख़राब हो गया है सच में तेरे साथ रह कर। भूल जा के हम शादी शुदा है। आज से तू अलग, मैं अलग। तू ऐसा ही था हमेशा से, शातिर। तूने मुझे इस्तेमाल किया। कृपया आप यहां से जाएं।'


प्रमुख खबरें

सुल्तानपुर कोर्ट में वकीलों की हड़ताल, राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि केस में फिर टली, 22 जनवरी अगली तारीख

Trump के मीटिंग वाले प्लान पर आया रूस का रिएक्शन, पुतिन बोले- स्वागत है

मिट जाएगा कनाडा का नामोनिशान, ओटावा को बनना ही होगा USA का 51वां राज्य, ट्रंप ने फिर किया साफ

कांग्रेस नेता कार्ति चिदंबरम की बढ़ी परेशानी, दर्ज हुई एक और FIR, 15 हजार डॉलर की रिश्वत देने का आरोप