New Parliament Building: सामने आया नए संसद भवन का वीडियो, दिख रही दिव्यता और भव्यता की अद्भुत झलक

By अंकित सिंह | May 26, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। आज नए संसद भवन का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में नए संसद भवन की अद्भुत तस्वीर दिखाई दे रही है। बाहर से अंदर तक यह संसद भवन पूरा भव्य नजर आ रहा है। संसद में आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही साथ इसकी डिजाइनिंग पर भी खास ध्यान रखा गया है। हर सीट के आगे मल्टीमीडिया डिस्प्ले लगाई गई है तो वही भविष्य के हिसाब से इसे तैयार भी किया गया है। नए संसद भवन के लोकसभा हॉल में 888 सांसद बैठ सकते हैं तो राज्यसभा में 384 सांसद एक साथ शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा लोकसभा हॉल में संयुक्त सत्र के लिए 1272 सीटें मौजूद रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: चिराग पासवान ने की 19 विपक्षी दलों के बहिष्कार की निंदा, नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए जताया समर्थन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार ने संसद भवन के निर्माण को मॉनिटर कर रहे थे। यही कारण है कि आज संसद भवन पूरी तरीके से भव्य और दिव्य नजर आ रहा है। लोकसभा में धम्मचक्र के ठीक नीचे स्पीकर का आशन होगा। नए संसद भवन के बारे में बात करें तो इसमें पीएम ब्लॉक का एकदम अलग से है। इसे तिकोना बनाया गया है। मौजूदा संसद भवन में कैबिनेट मंत्रियों के लिए ही चेंबर है। साथ-साथ राज्य मंत्रियों का भी अपना कमरा होगा। 800 सांसदों के बैठने की व्यवस्था भी अलग से बनाई जा रही है। नई संसद भवन में एंट्री के लिए बायोमेट्रिक पास चलेगा। इसको लेकर सांसदों और स्टाफ का नया पास भी बनेगा। सांसद फूड ऐप के जरिए अपना खाना भी मंगा सकेंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: 'संसद भवन का उद्घाटन एक ऐतिहासिक अवसर', विपक्ष के विरोध पर राजनाथ बोले- संवैधानिक और सार्वजनिक समारोह में अंतर समझना चाहिए


नया संसद भवन सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण होगा, जिसका उद्देश्य भारत के केंद्रीय प्रशासनिक क्षेत्र का पुनरुद्धार करना है, जो रायसीना हिल, नई दिल्ली में स्थित है। पूरी परियोजना की लागत हजारों करोड़ रुपये है और इसका निर्माण शीर्ष स्तर का है। सेंट्रल विस्टा परियोजना के आधिकारिक ब्योरे के अनुसार, नए संसद भवन के निर्माण में 862 करोड़ रुपये की भारी लागत आई है। पूरे सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की निर्माण लागत 13,000 करोड़ रुपये से अधिक है। इमारत भूकंप रोधी होगी और इसकी स्थापत्य शैली भारत के विभिन्न हिस्सों से ली गई है। संसद की नई इमारत का निर्माण टाटा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस इमारत में भारत की लोकतांत्रिक विरासत को प्रदर्शित करने के लिए एक भव्य संविधान कक्ष, संसद सदस्यों के लिए एक लाउंज, एक पुस्तकालय, कई समिति कक्ष, भोजन क्षेत्र और पर्याप्त पार्किंग स्थान होगा।

प्रमुख खबरें

आज जीवन के 70 बरस पार चुकी हैं Mamta Banerjee, जानिए आखिर कैसे एक गरीब लड़की बनी प्रदेश की सीएम

Mansoor Ali Khan Pataudi : वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 21 साल में संभाली थी टीम की कमान, विदेश में भारत को जिताई पहली सीरीज

Kalyan Singh Birth Anniversary: संघर्ष भरा रहा कल्याण सिंह का सियासी सफर, जानिए क्यों कहे जाते हैं राम मंदिर के नायक

पिता बैडमिंटन के चैंपियन, तो बेटी ने कमाया बॉलीवुड में नाम, जानिए भारत की शीर्ष अभिनेत्री बनीं Deepika Padukone की कहानी