By सुयश भट्ट | Jan 11, 2022
भोपाल। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में विरोध प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर को चैलेंज करके वायरल हुई छात्रा निर्मला का एक और वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा रहा है कि वह अपने साथी के साथ चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुई है। वायरल वीडियो में निर्मला के साथ आई लड़की दुकान से चॉकलेट का डिब्बा चोरी करते हुए दिख रही है।
हालांकि दुकानदार ने अभी तक इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के मजेदार और फनी कमेंट कर रहे हैं। प्रभासाक्षी इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह ने एमपी में कांग्रेस को दीमक की तरह चट कर लिया: नरोत्तम मिश्रा
आपको बता दें कि एनएसयूआई की महासचिव निर्मला प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कलेक्टर को ललकारते हुए मशहूर हुई थी। एनएसयूआई के राष्ट्रीय पदाधिकारियों समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने वीडियो को शेयर कर निर्मला को शेरनी बताया था।
वहीं अब निर्मला झाबुआ के नेहरू मार्ग स्थित किराना दुकान पर साथी के साथ चोरी करते हुए दिख रही है। यह पूरी घटना दुकान में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकानदार ने बताया कि उन्हें इस वारदात की जानकारी सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद हुई। इसी के साथ साथ दुकान मालिक ने पुलिस से मामले की शिकायत की बात कही है।
इसे भी पढ़ें:दिग्विजय सिंह,पीसी शर्मा समेत कई कांग्रेस के नेताओ को पुलिस ने किया गिरफ्तार, यह ये कारण
इस वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने कहा है कि इस मामले को लेकर अभी तक किसी ने इसकी शिकायत नहीं की है। आगे अगर शिकायत प्राप्त होती है तो इसकी जांच की जाएगी और आगे की कार्रवाही की जाएगी।
आपको बता दें कि झाबुआ जिले में आवास भत्ता छात्रवृत्ति नहीं मिलने और अन्य मांगों को लेकर एनएसयूआई की अगुवाई में कॉलेज की छात्र-छात्राएं प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन जब कलेक्टर छात्रों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने नहीं पहुंचे तो बीए फर्स्ट ईयर में पढ़ने वाली निर्मला चौहान का गुस्सा फूटा था। उसने कहा था कि कलेक्टर ‘साहब’ यदि आप हमारी मांगें नहीं पूरी कर सकते, तो हमें ही कलेक्टर बना दीजिए। हम सबकी मांगों को पूरा कर देंगे।