ऑस्ट्रेलिया पर मिली जीत से भारत का आत्मविश्वास काफी बढेगा: मिताली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 22, 2020

सिडनी। भारत की स्टार बल्लेबाज मिताली राज ने स्पिनर पूनम यादव के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए कहा कि पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम केा हराने से टी20 विश्व कप में भारत का आत्मविश्वास काफी बढेगा। पूनम के चार विकेट की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले मैच में 17 रन से हराया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय महिला क्रिकेटरों को ‘द हंड्रेड’ में शामिल करने पर बीसीसीआई से बात करेगा ECB

 

मिताली ने आईसीसी की एक विज्ञप्ति में कहा ,‘‘हर कोई आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की गहराई की बात कर रहा है लेकिन इसके बावजूद वे 132 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सके।’’उन्होंने कहा ,‘‘भारत का आत्मविश्वास इस जीत से काफी बढेगा लेकिन अभी भी विश्व कप काफी खुला है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के मैच ने साबित कर दिया कि टूर्नामेंट कितना प्रतिस्पर्धी होगा। रैंकिंग का कोई असर नहीं पड़ता।’’

इसे भी पढ़ें: न्यूजीलैंड का सामना करने इस playing XI के साथ टेस्ट में उतरेगी टीम इंडिया

मिताली ने कहा ,‘‘ इस जीत से साबित हो गया कि हर टीम के लिये मौका है। यह मैच विश्व कप से लगी अपेक्षाओं पर एकदम खरा उतरा है।’’भारत की पूर्व टेस्ट और वनडे कप्तान ने कहा ,‘‘पूनम काफी समय से भारत की प्रमुख स्पिनर रही है और एक बार फिर उसकी शैली काम कर गई। उसकी गेंदबाजी ने मैच की तस्वीर पूरी बदल दी।’’

 

 

 

 

प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर