''तख्त'' पर खुल कर बोले विकी कौशल, जानें क्या कहना है रणवीर के बारे में!

By श्वेता उपाध्याय | Mar 05, 2020

देश की सभी लड़कियों के दिलों में आजकल सिर्फ़ एक ही नाम राज कर रहा है और वह है विकी कौशल का। देखते ही देखते विकी की फैन फॉलोयिंग इतनी बढ़ गयी है की अब फिल्म निर्माताओं के भी वे पहली पसंद बनते जा रहे हैं। कुछ ही समय में बॉलीवुड में अपना एक मुकाम बना चुके विकी कौशल के पाँव आजकल ज़मीन पर नहीं टिक रहे। और भला टिके भी क्यों? आख़िर एक के बाद एक कर बॉक्स ऑफिस को इतनी बड़ी-बड़ी हिट्स जो दे रहें हैं।

 

जहाँ उनकी फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने बॉक्स ऑफीस पर सौ करोड़ के झंडे गाड़े वहीं उन्हें उस फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला और अब हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'भूत' से भी वे कम प्रशंसा नहीं बटोर रहे। ऐसे में विकी के हर एक फैन को अगर इंतज़ार है तो वह है उनकी आनेवाली फिल्म ‘तख्त’, जो की अपने आप में ही एक बड़े स्टारकास्ट के साथ हाज़िर होने वाली है।

इसे भी पढ़ें: सूर्यवंशी के ट्रेलर लॉंच पर निशाना बने रणवीर सिंह, जमकर लगी क्लास!

हाल ही में विकी ने एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में फिल्म 'तख्त' को लेकर कई सारे किस्से बताए। उन्होंने बताया की वे जल्द ही तख्त की टीम के साथ अपनी वर्कशॉप और स्क्रिप्ट रीडिंग शुरू करने वाले हैं और वे काफ़ी उत्सुक हैं की वे अपनी पहली पीरियड फिल्म करने जा रह हैं।

 

विकी ने कहा कि 'यह मेरा सपना था कि मैं एक इतिहास से जुड़ी फिल्म करूँ और करण ने मुझे यह मौका दे दिया। मैं बहुत उत्सुक हूँ इस फिल्म को लेकर। इसमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार हैं।

रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अनिल कपूर, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर और भूमि पेंडनेकर हैं जिन में से भूमि के अलावा मैंने और किसी के साथ भी काम नहीं किया है इसलिए मेरी उत्सुकता और भी ज़्यादा है।

 

विकी ने आगे बताया कि 'यह मेरे लिए एक बहुत ही नया अनुभव है क्योंकि यहां इतने सारे दिग्गज कलाकार हैं और हर किसी की अलग-अलग तरह की ऊर्जा है। यह सब ध्यान में रख एक दूसरे से ताल मेल बिठाना यह अपने में ही एक अलग तरह की चुनौती है और फिलहाल हम सभी को यह शुरुआत मज़ेदार लग रही है।

 

विकी ने आगे रणवीर संग अपने रिश्ते को लेकर कहा कि 'मैं उन्हें बहुत पसंद करता हूँ। उनकी ऊर्जा मुझे बहुत ज़्यादा आकर्षित करती है. हम एक दूसरे से इतने नज़दीक हैं कि कई बार हम एक दूसरे की गोद में भी बैठ जाते हैं. मेरे लिए उनका विरोधी भाई बनना अब तोड़ा मुश्किल हो जाएगा लेकिन उनके साथ काम करने की मेरी उत्सुकता और भी ज़्यादा बढ़ गयी है।

इसे भी पढ़ें: बस्ता बांधकर अब अभिनेता ऋतिक रोशन भी चले हॉलीवुड की ओर

'तख्त' फिल्म की कहानी मुगल बादशाह औरंगजेब और उनके बड़े भाई दारा शिकोह के संबंधों पर आधारित है। जिस में विकी औरंगजेब का किरदार निभा रहे हैं और उनके विरोधी बड़े भाई दारा शिकोह का किरदार रणवीर निभाएगें।

 

बता दें कि करण जौहर पहली बार कोई पीरियड फिल्म बना रहे हैं। हुसैन हैदरी ने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं। इतिहास पर आधारित इस फिल्म को साल 2021 में रिलीज किए जाने की तैयारी चल रही है।

 

- श्वेता उपाध्याय

 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत