Vicky Jain नहीं करना चाहते थे Ankita Lokhande से शादी, अभिनेत्री ने Bharti Singh को बताई वजह

By एकता | Feb 28, 2024

टीवी अभिनेत्री अंकिता लोखंडे हाल ही में अपने पति विक्की जैन के साथ बिग बॉस 17 में नजर आई थीं। अंकिता और विक्की ने बिग बॉस की ट्रॉफी के लिए एक मजबूत दावेदारी पेश की थी। लेकिन दोनों में से कोई भी जीत नहीं पाया। शो में, अंकिता और उनके पति अपनी लड़ाईयों की वजह से चर्चा में रहे। दोनों हर-दूसरे दिन एक दूसरे से झगड़ा करते रहते थे। इन झगड़ो की वजह से दोनों का रिश्ता मजाक बनकर रह गया था। दर्शकों ने तो यहाँ तक भविष्यवाणी भी कर दी थी कि अंकिता और विक्की शो से निकलते ही अलग हो जायेंगे। हालाँकि, दर्शकों की भविष्यवाणी को अंकिता और विक्की ने गलत साबित कर दिया। अंकिता और विक्की जैन साथ में हैं और खुश हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Hrithik Roshan की इस हरकत ने लूट लिया फैंस का दिल, वाकई सबके सामने अपनी गलती मानने के लिए कलेजा चाहिए!!


बिग बॉस 17 के बाद अब एक बार फिर अंकिता लोखंडे और विक्की जैन का रिश्ता सुर्खियों में है। दरअसल, हाल ही में अभिनेत्री ने अपनी शादी को लेकर एक चौकाने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया कि विक्की शुरू में उनसे शादी नहीं करना चाहते थे। भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के शो में अंकिता ने ये खुलासा किया। भारती और हर्ष से बात करते हुए अभिनेत्री ने कहा, 'मैं शादी करना चाहती थी लेकिन वह मुझसे डर गया और चला गया। उसने कहा कि वह उस समय मुझसे शादी नहीं कर सकता, और वह चला गया क्योंकि हमारी जीवनशैली बहुत अलग थी। वह बिलासपुर में रहता था, और मैं यहां रहती थी, और उसे लगा कि उसे बिलासपुर से एक लड़की की जरूरत है।' बता दें, विक्की जैन भी अपनी पत्नी के साथ इस शो पर आए थे। अपनी पत्नी की बातों विक्की ने याद किया कि अंकिता ने उस समय उन्हें शादी के फैसले के बारे में बोलने नहीं दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: Anant Ambani और Radhika Merchant की शादी में आएंगे इंदौर के शेफ, 2500 से ज्यादा होगी खाने की आइटम, स्वादिष्ट मेनू का खुलासा


भारती और हर्ष से बात करते हुए अंकिता लोखंडे ने सलमान खान से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया। अभिनेत्री ने बताया कि बिग बॉस खत्म होने के बाद भाईजान ने उन्हें बच्चा करने की सलाह दी थी। अंकिता ने कहा, 'मैं शो के बाद उनसे मिलने गयी थी। तब उन्होंने मुझसे कहा कि मैं तुमसे कह रहा हूं। बस एक बच्चा पैदा कर लो।' अभिनेत्री ने आगे कहा कि उनका मतलब था कि एक बच्चे के बाद, एक जोड़ा एक साथ मजबूत हो जाता है।

प्रमुख खबरें

बीजेपी के जिस नेता की एक आवाज पर थम जाती थी दिल्ली, रिफ्यूजी से सीएम बनने वाले दिल्ली के लाल Madanlal की कहानी

जानिए एंबुलेंस मैन Jitender Singh Shunty को, जिन्हें विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी में ले आए केजरीवाल

Masti 4 की शूटिंग शुरु हुईं, आफताब शिवदासानी ने रितेश देशमुख के साथ पोज दिए, देखें फोटोज

सदन में स्वस्थ चर्चा से प्रदेश का विकास और जनता की समस्याओं का समाधान होता है : Yogi Adityanath