नए संसद भवन के 'गज द्वार' पर उपराष्ट्रपति Jagdeep Dhankar ने फहराया तिरंगा

By रितिका कमठान | Sep 18, 2023

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा की सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को नए संसद भवन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया है। सोमवार से शुरू हुए संसद के विशेष सत्र से एक दिन पहले जगदीप धनखड़ ने राष्ट्रीय ध्वज को नए संसद भवन के गज द्वार पर फहराया। इस खास मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे। 

 

बता दें कि गज द्वार पर तिरंगा पांच दिवसीय संसद सत्र से एक दिन पहले फहराया गया है। इस सत्र में संसदीय कार्यवाही पुरानी भवन से नए भवन में ट्रांसफर भी होगी। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन भव्य समारोह में किया था।

 

उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने रविवार को यहां नये संसद भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के साथ नये संसद भवन के ‘गज द्वार’ के ऊपर तिरंगा फहराया। इस बार संसद की कार्यवाही पुराने भवन के बजाय नये भवन में होगी।नया भवन पुरानी इमारत के पास ही है। इससे पहले, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के संसदीय ड्यूटी ग्रुप ने धनखड़ और बिरला को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया। 

 

धनखड़ ने समारोह के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक क्षण है। भारत युग परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। दुनिया भारत की ताकत, शक्ति और योगदान को पूरी तरह से पहचानती है।’’ ध्वाजारोहण समारोह में पीयूष गोयल, प्रह्लाद जोशी और अर्जुन राम मेघवाल सहित कई केंद्रीय मंत्री तथा अन्य राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद धनखड़ और बिरला ने मेहमानों से बातचीत की।

 

इस दौरान पृष्ठभूमि में सीआरपीएफ बैंड बज रहा था। कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि वह ध्वजारोहण समारोह में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने खुद को ‘‘काफी देर से’’ आमंत्रण मिलने पर निराशा व्यक्त की। खरगे ने शनिवार को राज्यसभा महासचिव पी सी मोदी को पत्र लिखकर कहा कि उन्हें समारोह का निमंत्रण 15 सितंबर को देर शाम मिला। खरगे कांग्रेस कार्य समिति की बैठक के लिए फिलहाल हैदराबाद में हैं।

 

18 सितंबर से शुरु हुआ विशेष सत्र

बता दें कि संसद का विशेषण सत्र 18 सितंबर से शुरू हो चुका है। संसद के विशेष सत्र के लिए कैबिनेट मंत्रियों को नए संसद भवन में कमरों का बंटवारा हो चुका है। गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अर्जुन मुंडा, विदेश मंत्री एस जयशंकर, धर्मेंद्र प्रधान, स्मृति ईरानी, अश्विनी वैष्णव को संसद के नए भवन में कमरा मिल चुका है।

प्रमुख खबरें

सिंगापुर में प्रतिद्वंद्वी समूह के सदस्य को चोट पहुंचाने के लिए भारतीय मूल के व्यक्ति को जेल की सजा

प्रधानमंत्री मोदी कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर रवाना

हैदराबाद में एक इमारत में लगी आग

Delhi air pollution: दिल्ली में लगातार बढ़ रहा एयर पल्यूशन, AQI बढ़ा, एनसीआर जहरीली धुंध की चपेट में