उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने ईद उल फितर के अवसर पर देशवासियों को बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2021

नयी दिल्ली। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ईद उल फित्र के अवसर पर शुक्रवार को देशवासियों को बधाई दी और उनसे वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए घर पर ही रह कर आस्थापूर्वक एवं हर्षोल्लास से ईद मनाने का आग्रह किया। उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘ ईद उल फित्र के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाई! ’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना के साथ अब ब्लैक फंगस का भी महाराष्ट्र में कहर, अब तक 52 की मौत

उपराष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ यह श्रद्धा, त्याग, करुणा व सौहार्द जैसे मानवीय मूल्यों का पर्व है। आग्रह करता हूं कि परिस्थितियों को देखते हुए, ईद घर पर ही रह कर आस्थापूर्वक हर्षोल्लास से मनाएं।’’ नायडू ने लोगों से कहा ‘‘ आप और आपके स्वजन स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें, मेरी शुभकामनाएं।

प्रमुख खबरें

National Epilepsy Day 2024: हर साल 17 नवंबर को मनाया जाता है नेशनल एपिलेप्‍सी डे, जानिए इतिहास

चेन्नई पुलिस ने अभिनेत्री कस्तूरी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया

महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू होने के बीच नागपुर में 14.5 करोड़ रुपये का सोना जब्त

मणिपुर सरकार ने केंद्र से अफ्स्पा हटाने का आग्रह किया