असफलता से न डरें: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने Kota में छात्रों से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2023

कोटा (राजस्थान)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि उन्हें असफलता से नहीं डरना चाहिए क्योंकि दुनिया में कोई भी महान काम एक प्रयास में नहीं हुआ है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी को भी यह तय करने की अनुमति न दें कि उन्हें आगे क्या करना है और एक नदी की तरह बनें जो बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करती है।

उपराष्ट्रपति ने चंद्रयान-2 की विफलता और चंद्रयान-3 की सफलता का जिक्र करते हुए छात्रों से कहा कि वे अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार अपना करियर चुनें। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘परिवार, दोस्तों या पड़ोसियों के दबाव में न आएं।"

प्रमुख खबरें

Shardiya Navratri: श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण के केंद्र होते हैं बंगाल के दुर्गा पूजा पंडाल

Yes Milord: SC ने करवाया मजदूर के बेटे का IIT में एडमिशन, बुलडोजर एक्शन पर कोर्ट ने क्यों कहा- नहीं माना तो अफसरों को जेल भेज देंगे

World Teachers Day 2024: शिक्षक दुनिया को बेहतर बनाने में सहायता करें

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट, 188 वर्षीय व्यक्ति बेंगलुरु की गुफा में मिला, जानें इसके पीछे की सच्चाई