असफलता से न डरें: उपराष्ट्रपति धनखड़ ने Kota में छात्रों से कहा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 06, 2023

कोटा (राजस्थान)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यहां कोचिंग संस्थानों में पढ़ रहे छात्रों से मंगलवार को बातचीत की और कहा कि उन्हें असफलता से नहीं डरना चाहिए क्योंकि दुनिया में कोई भी महान काम एक प्रयास में नहीं हुआ है। उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि वे किसी को भी यह तय करने की अनुमति न दें कि उन्हें आगे क्या करना है और एक नदी की तरह बनें जो बड़े पैमाने पर समाज की सेवा करती है।

उपराष्ट्रपति ने चंद्रयान-2 की विफलता और चंद्रयान-3 की सफलता का जिक्र करते हुए छात्रों से कहा कि वे अपनी रुचि और योग्यता के अनुसार अपना करियर चुनें। उन्होंने छात्रों से कहा, ‘‘परिवार, दोस्तों या पड़ोसियों के दबाव में न आएं।"

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत