वायकॉम 18 ने खरीदा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के भारत में प्रसारण का अधिकार

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 03, 2022

वायकॉम  18 ने खरीदा आगामी दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग के भारत में प्रसारण का अधिकार

अगले साल इस जनवरी से शुरू हो रही दक्षिण अफ्रीका टी20 प्रीमियर क्रिकेट लीग के भारत में आधिकारिक प्रसारण के अधिकार अगले दस वर्ष के लिये वायकॉम 18 ने खरीद लिये हैं और इस क्रिकेट लीग के सभी मैच इसके खेल चैनलों पर दिखाये जायेंगे। दक्षिण अफ्रीका टी20 लीग में क्विंटन डिकॉक, फाफ डु प्लेसी, कैगिसो रबाडा, डेविड मिलर, राशिद खान, इयोन मोर्गन, जोस बटलर समेत दुनिया भर के नामचीन खिलाड़ी भाग लेंगे। इसमें राउंड रॉबिन चरण में छह टीमें भाग लेगी और हर टीम का दूसरी टीम से दो बार सामना होगा। अंकों के आधार पर सेमीफाइनल और फाइनल के लिये टीमों का चयन होगा।

इसे भी पढ़ें: एलियास्मिे , रूबलेव एटीपी फाइनल्स में पहुंचे, फ्रिट्स पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में हारे

टूर्नामेंट दस जनवरी 2023 से चार सप्ताह तक चलेगा और इसमें 33 मैच खेले जायेंगे। वायकॉम 18 स्पोटर्स के सीईओ अनिल जयराज ने यहां जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ टी20 भारतीय प्रशंसकों मेंसबसे लोकप्रिय प्रारूप है और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट और उनके क्रिकेटरों को यहां काफी पसंद किया जाता है। हमें दर्शकों और प्रशंसकों के इस लीग से जुड़ाव की उम्मीद है।’’ लीग के कमिश्नर और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने कहा ,‘‘ हम इस लीग को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी लीग बनाना चाहते हैं और इस साझेदारी से ऐसा करने में मदद मिलेगी। इससे क्रिकेट का एक मजबूत इको सिस्टम बनेगा।

प्रमुख खबरें

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात

PBKS vs RCB Highlights: 9 साल बाद फाइनल में पहुंची आरसीबी, पंजाब किंग्स को 8 विकेट से दी मात

Ravindra Jadeja बनना चाहते हैं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान, अश्विन से कही दिल की बात

IPL 2025: बीसीसीआई पर बिफरे वीरेंद्र सहवाग, दिग्वेश राठी के बैन पर उठाए सवाल

GT vs MI, IPL 2025 Eliminator: अगर बारिश के कारण मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला धुल गया तो कौन होगा विजेता? जानें यहां