विहिप कार्यकताओं को आईबी अधिकारी प्रताड़ित कर रहे: तोगड़िया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 30, 2017

इलाहाबाद। विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ नेता प्रवीण तोगड़िया ने आरोप लगाया है कि संगठन के समाज कल्याण उपायों हिन्दू हेल्पलाइन और हेल्थ इंडिया लाइन से जुड़े स्वयंसेवकों से खुफिया ब्यूरो के अधिकारी होने का दावा करने वाले लोगों ने अचानक से पूछताछ की और जांच की। तोगड़िया ने आईबी के निदेशक को इस बारे में पत्र लिखा है जिसकी प्रति प्रधानमंत्री कार्यालय और केंद्रीय गृह मंत्रालय को भी भेजी है।

 

इस पत्र में उन्होंने विहिप प्रायोजित पहलों से जुड़े स्वयंसेवकों से पूछताछ को भयानक और आपातकाल की याद ताजा कराने वाला करार दिया। आतंकी हमलों और सीमा पार से घुसपैठ को रोकने में आईबी की भूमिका को याद करते हुए तोगड़िया ने कहा कि संस्थान का वह बेहद सम्मान करते हैं लेकिन उन्हें आश्चर्य है कि अगर जांच सही इरादे से की जा रही है तो अधिकारियों ने सीधे तौर पर उनसे संपर्क क्यों नहीं किया।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?